अजब-गजब

चीन में हुई एक अजीब घटना, व्यक्ति ने ने पाला कुत्ता निकला चूहा

नई दिल्ली: चीन में एक अजीबो गरीब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो के अनुसार, एक शख्स ने अपना अकेलापन दूर करने के लिए कुत्ता पाला कुछ दिन बात पता चला कि वह कुत्ता नहीं बल्कि चूहा है। यह घटना के चीन के एक शख्स के साथ हुई। आदमी ने एक डॉगी पाला था लेकिन कुछ दिन बाद उसे अहसास हुआ कि उसका पाला हुआ डॉगी वास्तव में एक चूहा है। शख्स के घटना के बारे में सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया। इसके जवाब में दूसरे शख्स ने लिखा, ‘अजीबोगरीब, क्या यह सच है? आप अकेले नहीं हैं जिसने इस जीव को कुत्‍ता माना है। सैकड़ों लोग इस चूहे की हुलिया देखकर हैरानी जता रहे हैं। वहीं ब्लॉग पोस्ट ने सितंबर माह में लिखी एक खबर में बताया कि यह जीव चूहा है या कुत्ता इस बात की दुविधा तब शुरू हुई जब शख्स अपने दोस्त के पास एक पहाड़ी गांव में गया। यहां उसने अपने दोस्त के घर के बाहर एक काले रंग का डॉगी देखा। वह इसे डॉगी समझकर अपने घर ले आया। लेकिन उस वक्त कुछ अंधेरा था जिससे पता नहीं चल पाया कि यह एक चूहा है या कुत्ता। बाद में पता चलने में उसके दोस्त ने माफी भी मांगी है। शख्स ने सोशल मीडिया पर इस चूहे का वीडियो शेयर करते हुए बताया कि कुछ दिन जब उसने इसे अपने घर पर रखा तो देखा कि कि कुत्तों की तरह नहीं भाग रहा और न ही इसके बाल भी कुत्तों की तरह उग रहे। इसके बाद शख्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लोगों से इसे पहचानने की अपील की। इसके बाद लोगों ने जल्द ही इस पहचान लिया और बताया कि यह तो एक ‘बम्बू रैट’ है जो कि सिर्फ बांस खाता है और दक्षिणी चीन में पाया जाता है।

Related Articles

Back to top button