व्यापार

चुनावी नतीजों के बाद बढ़े तेल के दाम, 9 पैसे फिर महंगा हुआ पेट्रोल

पांच राज्‍यों के चुनावी नतीजों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. दिल्‍ली में गुरुवार को पेट्रोल का भाव 9 पैसे बढ़ गया. वहीं, इस दौरान डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. दिल्ली में पेट्रोल की नई कीमत 70.29 रुपये प्रति लीटर और डीजल 64.66 रुपये प्रति लीटर है. दरअसल, इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड की कीमतों में गिरावट आने से पेट्रोल के दाम नीचे आए हैं. हालांकि ओपेक देशों के कच्चे तेल के उत्पादन में कमी का फैसला करने के बाद एक बार फिर से तेल की कीमतों में उछाल आने की उम्मीद की जा रही है.

चुनावी नतीजों के बाद बढ़े तेल के दाम, 9 पैसे फिर महंगा हुआ पेट्रोल1 सप्‍ताह बाद बढ़ोतरी

दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत में यह बढ़ोतरी करीब एक सप्‍ताह बाद हुई है. इससे पहले 7 दिसंबर को पेट्रोल 22 पैसे महंगा हुआ था जबकि डीजल के दाम 10 दिसंबर को आखिरी बार बढ़े थे. तब डीजल के दाम 71 पैसे बढ़े थे. बता दें कि 11 दिसंबर को 5 राज्‍यों के चुनावी नतीजे आए, इनमें से तीन राज्‍यों में बीजेपी सत्‍ता से बेदखल हो गई है.

शहर कीमतें (प्रति लीटर)

दिल्ली 70.29 रुपये

मुंबई 75.91 रुपये

चेन्नई 72.94 रुपये

कोलकाता 72.38 रुपये

आप भी पता करें आपके शहर में क्या है कीमत

आप भी अपने शहर की तेल की कीमत जानने के लिए iocl.com पर जा सकते हैं. यहां सभी शहरों के कुछ कोड दिए गए हैं, जिन्हें 9224992249 पर मैसेज कर अपने शहर की कीमत फोन पर जान सकते हैं.

Related Articles

Back to top button