फीचर्डस्पोर्ट्स

चेन्नई टेस्ट: भारत ने अंग्रेजों पर कसा शिंकजा नायर का नायाब दोहरा शतक

karun3_1482141055चेन्नई. इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट मैच में चौथा दिन करुण नायर के नाम रहा। अपना तीसरा टेस्ट मैच खेल रहे नायर ने न सिर्फ सेन्चुरी लगाई बल्कि पहली सेन्चुरी के बाद उसे डबल सेन्चुरी में बदलने वाले तीसरे भारतीय क्रिकेटर बन गए। इसके साथ ही नायर ने विनोद कांबली का 23 साल का पुराना रिकॉर्ड भी तोड़ा। बता दें कि 1993 में इंग्लैंड के खिलाफ ही कांबली ने पहली सेन्चुरी लगाने के बाद 224 रन बनाए थे। पांचवे नंबर पर आकर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले भारतीय बने नायर..
– इंग्लैंड के खिलाफ पांचवे टेस्ट के चौथे दिन जैसे ही नायर ने 215 रन बनाया वे पहले भारतीय बन गए जिसने पांचवे नंबर पर आकर इतने रन बनाए हों।
– इससे पहले ये रिकॉर्ड वीवीएस लक्ष्मण के नाम था जिन्होंने पांचवे नंबर पर आकर 200 रन बनाए थे। 
पहली सेन्चुरी को 200 में बदलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने नायर
– नायर पहली टेस्ट सेन्चुरी को डबल सेन्चुरी में बदलने वाले तीसरे खिलाड़ी बने।
– इससे पहले विनोद कांबली ने 1993 में ये कारनामा किया था।
– उनसे पहले दिलीप वेंगसरकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 1965 में पहली सेन्चुरी को डबल सेन्चुरी में तब्दील किया था।
दोस्त की कसर पूरी की
– केएल राहुल और करुण नायर दोस्त हैं। दोनों साथ में लंबे वक्त तक क्रिकेट खेले हैं। दोनों 11 साल की उम्र से साथ खेलते रहे हैं।
– संयोग है कि राहुल इसी मैच में 199 रन पर आउट हो गए और पहली डबल सेन्चुरी नहीं बना पाए।
– राहुल और नायर दोनों जूनियर लेवल से स्टेट लेवल तक कई पार्टनरशिप की हैं। इस टेस्ट मैच में भी दोनों ने 161 रनों की पार्टनरशिप की।
– नायर ने डबल सेंचुरी लगाने के लिए 306 गेंदों का सामना किया।
अश्विन ने भी बनाया रिकॉर्ड
– आर अश्विन ने भी चेन्नई में रिकॉर्ड बनाया।
– अश्विन टेस्ट क्रिकेट इतिहास के पांचवे ऐसे ऑल राउंडर बन गए हैं जिन्होंने एक सीरीज में 300+ रन और 25+ विकेट लिए हों।
 

Related Articles

Back to top button