ज्ञान भंडार

छत्तीसगढ़ की महिलाएं सबसे ज्यादा जीवट : रमन सिंह

रायपुर: मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि पूरे देश में छत्तीसगढ़ की महिलाएं बहुत ज्यादा जीवट हैं यह मुख्यमंत्री के नाते नहीं, बल्कि मेरा दावा है। प्रदेश में कोचियाबंदी के लिए महिलाओं की ही बड़ी भूमिका रही है, लाठियां लेकर शराब ठेकेदारों और कोचियाओं को ठिकाने लगाया है। मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आरएसएस के अनुषांगिक संगठन सहकार भारती के अधिवेशन में कहा कि छत्तीसगढ़ ने सहकारिता के क्षेत्र में किसानों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का सबसे बेहतर सिस्टम तैयार किया है, प्रदेश में चार माह में 1300 से ज्यादा सहकारी समितियों के माध्यम से 70 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी की जाती है, इसके लिए किसानों को लगभग 11000 करोड़ रुपए की राशि का भुगतान पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाता है।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में छत्तीसगढ़ में अनेक प्रयोग सफलतापूर्वक किए जा रहे हैं। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत लगभग 60 लाख गरीब परिवारों को एक रुपए किलो की दर पर चावल और नि:शुल्क आयोडाइज्ड नमक वितरित किया जा रहा है। प्रदेश में महिलाओं के स्वसहायता समूह भी सर्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत अनेक राशन दुकानें सफलतापूर्वक संचालित कर रही हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की महिलाएं जीवटता के साथ काम कर रही हैं। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत गांवों को खुले में शौच मुक्त करने और गांवों में अवैध शराब पर रोक लगाने में महिला समूहों का योगदान अद्भुत है। इन दोनों कार्यों को महिलाओं ने अपनी सक्रिय भागीदारी से जनांदोलन का स्वरूप प्रदान किया है। डॉ. सिंह ने कहा कि प्रदेश में तेंदूपत्ता संग्रहण और लघु वनोपजों के संग्रह में वन क्षेत्रों में प्राथमिक सहकारी समितियां सफलतापूर्वक काम कर रही हैं। बस्तर संभाग में लगभग 300 के महिला समूहों को काजू प्लांटेशन के काम में लगाया गया है।

Related Articles

Back to top button