अन्तर्राष्ट्रीय

छाया मंत्री बनीं ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद

लंदन: ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद प्रीत कौर गिल को विपक्षी लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने पदोन्नत करके छाया कैबिनेट मंत्री बना दिया है. छाया कैबिनेट वरिष्ठ सांसदों का एक दल होता है जिसे सरकार के कैबिनेट को आईना दिखाने के लिये विपक्ष का नेता चुनता है.छाया मंत्री बनीं ब्रिटेन की पहली महिला सिख सांसद

प्रत्येक सदस्य की नियुक्ति उनकी पार्टी के लिये खास नीति के क्षेत्र में अगुवाई करने और मंत्रिमंडल में उनके समकक्ष से सवाल पूछने और चुनौती देने के लिये नियुक्त की जाती है. इस तरीके से विपक्ष खुद को वैकल्पिक प्रतीक्षारत सरकार के तौर पर पेश करता है.

44 वर्षीय गिल लेबर पार्टी के टिकट पर पिछले साल आठ जून को हुए मध्यावधि चुनाव में बर्मिंघम एजबेस्टन सीट से चुनाव जीती थीं. जुलाई में उन्हें ब्रिटिश संसद में गृह मामलों की प्रवर समिति के लिये निर्वाचित किया गया था. कोर्बिन ने नये साल पर जो फेरबदल किया उसमें गिल को अंतरराष्ट्रीय विकास के लिये छाया मंत्री के तौर पर पदोन्नत किया गया. कोर्बिन इसे ‘प्रतीक्षारत सरकार’ बताते हैं.

Related Articles

Back to top button