अपराधउत्तर प्रदेशदिल्लीब्रेकिंगराज्यराष्ट्रीयलखनऊ

जज के घायल बेटे का हुआ ‘ब्रेन डेड’, हत्यारोपी सिपाही की मां और ममेरे भाई पुलिस हिरासत में

नई दिल्ली : गुरुग्रम के सेक्टर-49 के आर्केडिया मार्केट में गनर की गोली से जज की घायल पत्नी रितु की शनिवार देर रात मौत हो गई, जबकि डॉक्टरों ने उसके 18 वर्षीय घायल बेटे ध्रुव को ब्रेन डेड घोषित कर दिया है। वहीं, पुलिस ने आरोपी गनर की मां और ममेरे भाई को पुलिस ने हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ जारी है। इसी बीच, पुलिस ने रविवार को आरोपी गनर को अदालत में पेश किया, जहां से उसे चार दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्णकांत ने गनर महिपाल के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। गुरुग्राम के पुलिस आयुक्त केके राव ने गनर महिपाल को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है। उन्होंने बताया कि हत्यारोपी गनर महिपाल की मानसिक स्थिति ठीक है। इससे जुड़ी बातें अफवाह हैं। गुरुग्राम पुलिस के काबिल अफसरों की टीम इस मामले की जांच के गठित की गई है। इस घटना पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पर कड़ा संज्ञान लिया है। उन्होंने गृहसचिव और डीजीपी को तलब किया और उनके साथ बैठक की। बैठक के बाद डीजीपी बीएस संधू ने कहा कि सभी वीआईपी की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने कहा कि एडीजीपी (क्राइम) पी के अग्रवाल जांच की निगरानी करेंगे। अग्रवाल शाम को गुरुग्राम पहुंचे और जांच की समीक्षा की।

Related Articles

Back to top button