अजब-गजबफीचर्डस्वास्थ्य

जबरदस्त व्यायाम है दंडासन

लखनऊ : संतुलन बनाते हुए एक पैर पर खड़ा होना बहुत ही जबरदस्त व्यायाम है, जिसे दण्डासन कहा जाता है, यह योग हर तरह से लाभकारी है, यदि विशेषज्ञ की सलाह से किया जय तो। उम्र बढ़ने के साथ धीरे इंसान का संतुलन भी कमजोर होने लगता है और वह डगमगाने लगता है, एक पैर पर खड़े होकर संतुलन साधने की कोशिश करने से इसे टाला जा सकता है। योग की मुद्रा में जिसे दंडासन कहा जाता है, उसकी अहमियत अब वैज्ञानिक भी स्वीकार कर रहे हैं।

एक पैर पर कुछ देर खड़े होने से मस्तिष्क सक्रिय होता है और संतुलन साधने के नए तरीके सीखने लगता है, यही वजह है कि एक पैर पर खड़े होने के बाद हम डगमगाने लगते हैं और डगमगाहट को रोकने के लिए शरीर अलग अलग दिशाओं में हिलने डुलने लगता है। अब मेडिकल साइंस भी इस बात को स्वीकार कर रहा है कि एक पैर पर खड़े होकर संतुलन साधने का अभ्यास अगर लगातार किया जाए तो इंसान बहुत बार फिसलने से भी बच सकता है। उम्रदराज लोगों को तो खास तौर पर इसका अभ्यास करना चाहि, युवा भी हर दिन बीच बीच में समय निकालकर दंडासन कर सकते हैं।

Related Articles

Back to top button