उत्तर प्रदेश

जबलपुर से लखनऊ आ रही चित्रकूट एक्सप्रेस का उन्नाव में इंजन फेल

उन्नाव: जबलपुर से लखनऊ आ रही चित्रकूट एक्सप्रेस का इंजन उन्नाव स्टेशन में फेल हो गया। इससे डाउन ट्रैक का रेल यातायात सुबह 9:20 बजे से ठप हो गया। लोको पायलट की सूचना के बाद परिचालन विभाग के अधिकारियों में खलबली मच गई। समय पर इंजन न मिलने से यात्रियों का गुस्सा स्टेशन पर रेल कर्मियों पर फूटा। चित्रकूट एक्सप्रेस के इंजन में तकनीकी दिक्कत आने से ट्रेन के पहिए उन्नाव रेलवे स्टेशन पर थम गए। लोको पायलट और गार्ड की सूचना के बाद परिचालन विभाग के अधिकारी इंजन को मुहैया कराने में जुट गए। मौके से कोई इंजन न मिलने से विभागीय कर्मचारियों के हाथ पांव फूल गए। फौरन उन्होंने मगरवारा और सोनिक के स्टेशन मास्टर को फोन किया गया। यहां भी इंजन न मिलने पर गंगाघाट स्टेशन अधीक्षक को फोन किया गया। एक के पीछे एक ट्रेनों के पहिए थमने से परिचालन अधिकारियों ने गंगाघाट स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी से इंजन हटाकर उसे उन्नाव भिजवाया। इस बीच कानपुर-लखनऊ रूट की ट्रेनें जहां के तहां खड़ी रही। सुबह 10 बजे तक यातायात बहाल नहीं हो सका था। इस बीच यात्रियों की दुश्वारियों बढ़ गई थी। उन्नाव स्टेशन के यात्री इस लेटलतीफी से बचने के लिए मगरवारा में ही उतर गए और निजी संसाधनों से वह गंतव्य को रवाना हो गए थे। झांसी पैसेंजर व इंटरसिटी, एलकेएम सहित तीन माल गाड़ियां आउटर पर रुकीं।

Related Articles

Back to top button