उत्तर प्रदेशब्रेकिंग

जमीन पर कब्जा कराने के मामले में भूमाफिया के साथ इंस्पेक्टर फंसे

बरेली : सीलिंग की बेशकीमती जमीन पर कब्जा कराने के मामले में इंस्पेक्टर सुभाषनगर फंस गए हैं। एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स के अध्यक्ष ईशान प्रताप सिंह ने शासकीय जमीन पर कब्जा साबित होना पाया है। फिर भी इंस्पेक्टर के एफआइआर दर्ज नहीं करने पर एसएसपी शैलेश पांडेय से जांच अधिकारी नियुक्त करने के लिए लिखा है। एसडीएम सदर ने बताया कि सात जनवरी को टास्कफोर्स की बैठक में इंस्पेक्टर के खिलाफ सिठौरा में नगर सीलिंग की भूमि पर पर कब्जे में संलिप्तता की शिकायत हुई थी। जांच के बाद तहसीलदार की आख्या के साथ 16 जनवरी को मुकदमा दर्ज करने निर्देश दिए गए। आरोप है कि इस पर इंस्पेक्टर सुभाषनगर ने वादी को डराया और धमकाया। तहसील कर्मचारियों के खिलाफ भी आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया था। एसडीएम के अनुसार इंस्पेक्टर सुभाषनगर के खिलाफ पहले भी इस प्रकार की शिकायतें मिल चुकी हैं।

एसडीएम, तहसीलदार सबने कब्जा माना : एसडीएम ने पूरे मामले में सुभाषनगर इंस्पेक्टर को नोटिस जारी किया है। इसमें कहा क्यों न आपके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। यह भी पूछा कि लेखपाल, राजस्व निरीक्षक, तहसीलदार और उप जिलाधिकारी ने जांच में कब्जा माना, फिर फिर किस तरह की जांच की जरूरत आपको महसूस हुई। नोटिस पर 21 जनवरी तक स्पष्टीकरण न देने पर एफआईआर दर्ज कराने की चेतावनी दी है। इंस्पेक्टर की संलिप्तता से इन्कार नहीं किया जा सकता है। एसएसपी को जांच अधिकारी नियुक्त करने के लिए कहा है।

Related Articles

Back to top button