फीचर्डराष्ट्रीय

जयललिता ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

jaya_Fचेन्नई : आय से अधिक संपत्ति के मामले में कर्नाटक हाइकोर्ट से बरी होने के बाद तमिलनाडु में एआईएडीएमके अध्यक्ष जयललिता ने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेकर एक बार फिर तमिलनाडु की कमान संभाल ली है। शपथ ग्रहण समारोह मद्रास यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में हुअा जहां जयललिता के साथ 28 मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। इससे पहले शुक्रवार को विधायक दल की बैठक में जयललिता दल की नेता चुनीं गईं। नेता चुने जाने के बाद जयललिता के समर्थकों ने जमकर जश्न मनाया। जयललिता मंत्रिमंडल में सभी चेहरे भरोसेमंद हैं। जयललिता के जेल से बाहर आने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले पन्नीरसेल्वम को वित्त मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। गौरतलब है कि आय से अधिक संपत्ति मामले में कर्नाटक की निचली अदालत से 4 साल की सजा के बाद जयललिता को सीएम मद से इस्तीफा देना पड़ा था। हालांकि कर्नाटक हाईकोर्ट से जयललिता को हाल ही में बरी किया गया है।

Related Articles

Back to top button