National News - राष्ट्रीयअजब-गजबफीचर्ड

जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में लव जि‍हाद पर बनी फ‍िल्‍म की स्‍क्रीन‍िंग से छात्र संगठनों में मारपीट

नई दिल्‍ली : जेएनयू के विवेकानंद विचार मंच द्वारा ‘इन द नेम ऑफ लव ‘ नामक फिल्म की स्क्रीनिंग की जा रही थी, इस स्क्रीनिंग में ग्लोबल इंडियन फाउंडेशन भी शामिल था। फ‍िल्‍म का निर्देशन सुदीपतो सेन द्वारा की गई थी। यह फ‍िल्‍म केरल में लड़कियों के धार्मिक रूपांतरण और लव जिहाद के मुद्दे पर केंद्रित थी। फ‍िल्‍म का प्रदर्शन साबरमती ढाबे पर क‍िया जा रहा था। इस दौरान जवाहर लाल नेहरू छात्र संगठन के सदस्‍यों और यौन उत्पीड़न के खिलाफ लिंग संवेदनशीलता समिति के सदस्यों ने इसका व‍िरोध क‍िया। फिल्म स्क्रीनिंग का वि‍रोध करते हुए इसे रोकने के ल‍िए साबरमती ढाबे पर पहुंच गए। स्क्रीन के सामने प्लेकार्ड रखकर स्क्रीनिंग को बाधित कर दिया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के सदस्यों का कहना है कि वामपंथी प्रदर्शनकारियों ने साबरमती ढाबा में फिल्म की स्क्रीनिंग में बाधा डालने के बाद माहौल को ब‍िगाड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। यह इनकी पूर्व न‍ियोजि‍त योजना थी। इन लोगों ने जानबूझकर सुरक्षाकर्मी को घायल कर दिया, इसके बाद वामपंथियों ने मारपीट शुरू कर दी। वर‍िष्‍ठ पुल‍िस अध‍िकारी ने बताया कि मामले की जांच के बाद उचित कार्रवाई शुरू की जाएगी। जेएनयूएसयू के सदस्‍यों का कहना था क‍ि यह फिल्म सांप्रदायिक माहौल को ब‍िगाडऩे का काम कर रही है। ऐसी फ‍िल्‍मों का प्रदर्शन करके विश्वविद्यालय में नफरत फैलाई जा रही है। दोनों पक्षों में जमकर हाथापाई और मारपीट हुई।

Related Articles

Back to top button