ज्ञान भंडार

जानिए आपकी छींक शुभ है या अशुभ, ऐसे करें छींक की पहचान

हमारे शास्त्रों की माने तो आज भी छींक आने से बहुत से बातों को के बारे में कहा जाता है। छींक आने पर कभी कभी घर से किसी शुभ काम के लिए जाने से मना कर दिया जाता है क्योंकि उससे काम बिगड़ने का डर रहता है। अब आजकल कई लोग इस अपशकुन और शकुन को मानते हैं तो कई लोग नहीं। वहीं अब आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप शुभ और अशुभ छींक की पहचान कर सकते हैं।

शुभ-अशुभ छींक की पहचान:

# अगर कोई व्यक्ति दायी तरफ छींकता है तो उसे शुभ माना जाता है और इस छींक से किसी तरह का कोई नुकसान नहीं होता है।

# घर से बाहर निकलते समय अगर कोई आपके सामने छींकता है तो समझ लो आपका झगड़ा किसी ना किसी से होना तय है।

# अगर किसी व्यक्ति की छींक बाई ओर से आती है तो उसे धन का लाभ होने वाला है और उसे कहीं ना कहीं से पैसा मिल ही जाता है।

# ऊपर की तरफ से छींकना शुभ फल देती है और वहीं नीचे की तरफ छींकने से इंसान को भय आने लगता है। इसी के साथ अगर नीचे की तरफ छींक आए तो इंसान भय में जीना शुरू कर देता है।

Related Articles

Back to top button