National News - राष्ट्रीयकरिअरदिल्ली

जानिए कैसे बनेगी JEE Main 2019 की मैरिट और कटऑफ

 

देश की सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक JEE Main 2019 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया जारी है। लाखों छात्र इसके लिए अप्लाई कर रहे हैं। छात्र कड़ी मेहनत में जुटे हुए है। लेकिन परीक्षा तैयारी के साथ आपको JEE Main के मैरिट के बारे में जानना जरूरी है। अगर आप इसको ध्यान में रखकर तैयारी करेंगे तो ये आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। तो आज हम आपको बताएंगे। परसेंटेज, पर्सेंटाइल और स्कोर के साथ पुराने रिजल्ट के बारे में।

सबसे पहले बात परसेंटेज की इसके बारे में सभी छात्र जानते है। आपको 100 में से कितने नंबर मिले। उस आधार पर आपका प्रतिशत निकलेगा। लेकिन जेईई मेंस में परसेंटेज के आधार मैरिट नहीं बल्कि पर्सेंटाइल के मुताबिक मैरिट और कटऑफ निकलती है। पर्सेंटाइल का मतलब होता है कितने छात्र आपसे नीचे है। यानि आपको कितने नंबर मिले और आपसे कम नंबर वाले नीचे कितने छात्र हैं।

जैसे आपका पर्सेंटाइल 90 फीसदी है तो इसका मतलब हुआ कि आपने 90 फीसदी उम्मीदवारों से ज्यादा मार्क्स हासिल किए हैं।

ऐसे निकालें पर्सेंटाइल

मान लिया जाए 2000 छात्रों ने कोई परीक्षा दी। और X ने परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक हासिल किए और 1200 छात्रों का स्कोर उससे कम है। तो उसका पर्सेंटाइल स्कोर इस तरह निकालेंगे

100 x कम स्कोर करने वाले छात्रा/ टोटल छात्र

यानि 100 x 1200 / 2000 = 60

यानि आपका पर्सेंटाइल हुआ 60

कैसे बनेगी रैंकिंग ?

छात्रों की रैंकिंग के लिए JEE Main के परिणाम  का सहारा लिया जाएगा। स्कोर सभी चरणों में पर्सेंटाइल स्कोर को जोड़कर निकाला जाएगा। पहले सभी सेशन का अलग-अलग पर्सेंटाइल निकाला जाएगा। फिर उन पर्सेंटाइल स्कोर को एक साथ मिलाकर ओवरऑल मेरिट और रैंकिंग तैयार की जाएंगी।

कौन कर सकता है अप्लाई ?

जेईई मेंस की परीक्षा में शामिल होने के लिए बारहवीं कक्षा में आपके 75 फीसदी मार्क होने चाहिए। वहीं, SC/ST कैटेगिरी के उम्मीदवार के लिए 12वीं में 65 फीसदी अंक होने आवश्यक है।

पिछले साल की मैरिट और कटऑफ

जेईई मेंस-1 2019 की परीक्षा 6 जनवरी से 20 जनवरी के बीच होगी। जबकि रिजल्ट जारी होने की तारीख- 31 जनवरी है

2018 में कटऑफ

2018 में 11 लाख 35 हजार से ज्यादा छात्रों ने परीक्षा दी, जिसमें 2,31,024 उम्मीदवार पास हुए हैं। बोर्ड की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक जनरल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 74 अंक, ओबीसी के लिए 45 अंक, एससी के लिए 29 अंक, एसटी के लिए 24 अंक कटऑफ थी।

2017 में कटऑफ

सामान्य वर्ग के लिए 81, ओबीसी के लिए 49, एससी के लिए 32 और एसटी के लिए 27 थी।

JEE Main 2019 की पूरी समय सारणी 

इस बार JEE Main को दो चरणों में कराया जाएगा – पहला चरण जनवरी सत्र में और दूसरा सत्र अप्रैल सत्र में। परीक्षा की पूरी सारणी निचे दी हुई है ।

JEE MAINS-1

आवेदन करने की तारीख- 1 सितंबर 2018 –30 सितंबर 2018

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 17 दिसंबर 2018

परीक्षा की तारीख- 6 जनवरी20 जनवरी 2019 के बीच

रिजल्ट जारी होने की तारीख- 31 जनवरी 2019

JEE MAINS-2

आवेदन करने की तारीख- 8 फरवरी7 मार्च 2019 तक

एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 18 मार्च 2019

परीक्षा की तारीख- 6 अप्रैल20 अप्रैल 2019 के बीच

रिजल्ट जारी होने की तारीख- 30 अप्रैल 2019

Related Articles

Back to top button