Lifestyle News - जीवनशैली

जानिए क्या हैं आई लाइनर लगाने के ट्रेंडी स्टाइल

सभी लड़कियों को आईलाइनर लगाना बहुत पसंद होता है. आई लाइनर लगाने से आंखें खूबसूरत हो जाती हैं और आपकी आंखों का लुक पूरी तरह से बदल जाता है. आई लाइनर आपकी आंखों को अट्रेक्टिव लुक देता है. वैसे तो लडकियां स्टाइल से आई लाइनर लगाती है पर आज हम आपको बेहतरीन आई लाइनर ट्रेंड्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जानिए क्या हैं आई लाइनर लगाने के ट्रेंडी स्टाइल

1- विंग्ड आईलाइनर आपको क्लासी के साथ साथ एवरग्रीन लुक भी देता है. विंग्ड स्टाइल में आईलाइनर लगाने से आपकी आंखे बड़ी और चौड़ी नजर आती है. इसके लिए ब्लैक आईलाइनर से अपनी पलकों के बीच से लास्ट तक वक्र बनाएं. अब इसे मोटा करके ड्रामेटिक लुक दें. 

2- सेमी आउटलाइन आई लाइनर लगाने के लिए जेल बेस्ड लाइनर और पतली नोक वाला ब्रश इस्तेमाल करें.  

3- अगर आप बोल्ड और कैटी आँखें पाना चाहती हैं तो नीचे की आई लैशेज की अपेक्षा ऊपर की पलक पर लाइनर से मोटी लाइन बनाएं. आंख के बाहरी किनारे पर लाइन को बाहर की तरफ निकाल दें. 

4- आजकल स्मजिंग आई लाइनर बहुत ट्रेंड में चल रहा है. इसे लगाने के लिए जेल आई लाइनर को ऊपर की पलकों पर लगाएं. अब से स्मजिंग टूल से  फैलाएं. इसके साथ अपने ऊपर और नीचे की पलकों पर मस्करा लगाएं.

Related Articles

Back to top button