अजब-गजब

जानिए फिल्म में रोल के बाद कौन पहनता है हीरो-हीरोइन के यूज़ किये कपडे

आपने फिल्मे तो बहुत देखी होगी लेकिन क्या आपने एक बात नोटिस की कि एक फिल्म में जो कपडे हीरो या हीरोइन पहन लेते हैं वो कपडे दोबारा कभी भी पहने हुए नजर नही आते न तो किसी और फिल्म में और न ही किसी औपचारिक फंक्शन में| जानकारी के मुताबिक एक्शन रिप्ले में ऐश्वर्या राय ने 125 ड्रेस पहनी थी और करीना कपूर ने ‘हीरोइन’ में 130 ड्रेस प्रयोग की थी| तो सोचिये उन कपड़ों का क्या किया जाता है? नही मालूम हो हम उठाएंगे इस रहस्य से पर्दा…….

 

फिल्म के बाद उन कपड़ों का क्या होता है

फिल्मो से जुड़े एक अहम नियम के अनुसार फिल्म की शूटिंग पूरी होने के बाद उससे जुड़ा सारा सामान बैग व पेटियों में भरकर प्रोडक्शन हाउस भेज दिया जाता है| इस सामान पर फिल्म का नाम भी लिखा जाता है |इसके बाद किसी अन्य फिल्म मे इसे मिक्स एंड मैच करके प्रयोग कर लिया जाता है| इसका मतलब एक साथ पूरी ड्रेस न पहनकर  ड्रेस को अलग-अलग टुकड़ों में इस्तेमाल किया जाता है|

किसी चोली को किसी अन्य घाघरे के साथ और किसी घाघरे को अन्य चोली के साथ मिलाकर पहना दिया जाता है | हालाँकि इस बात का ध्यान ज़रूर रखा जाता है कि किसी लीड एक्टर पर ये प्रयोग नही किया जाता| सिर्फ को-एक्टर पर ही ये प्रयोग किया जाता है| और वो भी इस ढंग से कि इसे नोटिस न किया जा सके| इस बीच यदि कोई एक्टर इस फिल्म की यादके रूप  में रखना चाहे तो उसे प्रोडूसर की मंजूरी लेनी पड़ती है|

कपड़ों पर खर्च हुए पैसे फिल्म के बजट का ही हिस्सा होता है| कई बार इन कपड़ों को नीलम भी कर दिया जाता है| इससे मिलने वाले पैसे को चैरिटी में खर्च किया जाता है| 2011 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘बुढा होगा तेरा बाप’ में अमिताभ ने बड़े ही स्टाइलिश कपडे पहने हुए थे जिनकी शोपिंग अमिताभ ने लंदन से खुद की थी|

Related Articles

Back to top button