उत्तर प्रदेशराजनीति

जालौन में SP-BSP गठबंधन के आगे क्या पार पाएगी BJP

उत्तर प्रदेश के जालौन लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. कहा जाता है कि ऋषि जलवान के नाम पर इस जिले का नाम जौलान पड़ा था. 7वीं सदी में इस इलाके पर राजा हर्षवर्धन का शासन बना रहा. गंगा के जलोढ़ मैदानों पर बसा जालौन के उत्तर में यमुना नदी और तो दूसरी तरफ बेतवा नदी बहती है. यहां की 210 फीट ऊंची लंका मीनार बेहद मशहूर है, इस मीनार के अंदर रावण के पूरे परिवार का चित्रण है. 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर पर सवार बीजेपी ने सपा से यह सीट छीन ली थी.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

सूबे के जालौन सुरक्षित लोकसभा सीट पर अभी तक कुल 14 बार लोकसभा चुनाव हुए हैं. इनमें से पांच बार कांग्रेस और पांच बार ही बीजेपी ने जीत दर्ज की है. जबकि सपा, बसपा, जनता दल और लोकदल को एक-एक बार जीत मिली है.

जालौन लोकसभा सीट पर पहली बार 1962 में चुनाव हुए, जिनमें कांग्रेस के रामसेवक सांसद बने. यहां पर कांग्रेस की जीत सिलसिला 1971 तक कायम रहा, लेकिन 1977 के चुनाव में भारतीय लोकदल से रामचरण मैदान में उतरे और उन्होंने कांग्रेस से यह सीट छीन ली. हालांकि 1980 में कांग्रेस ने फिर वापसी और यहां से नाथुराम सांसद चुने गए. इसके बाद 1984 में कांग्रेस ने दोबारा जीत दर्ज की, लेकिन 1989 में यहां जनता दल जीतने में कामयाब रही. इसके बाद कांग्रेस वापसी नहीं कर सकी है.

1991 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने जालौन संसदीय सीट पर खाता खोला और गया प्रसाद कोरी तब यहां के सांसद बने. बीजेपी ने यहां से लगातार तीन बार जीत दर्ज की, लेकिन 1999 में बसपा से ब्रजलाल खाबरी मैदान में उतरे और जीतकर सांसद पहुंचे. 2004 में बीजेपी फिर वापसी की, लेकिन 2009 में यहां पहली बार सपा को जीत मिली. 2014 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के भानु प्रताप सिंह वर्मा ने जीत हासिल की.

सामाजिक ताना-बाना

जालौन लोकसभा सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक यहां रहने वाली 78.97 फीसदी ग्रामीण और 21.03 फीसदी शहरी आबादी है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के मुताबिक इस लोकसभा सीट पर पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 1904551 मतदाता और 2212 मतदान केंद्र हैं. अनुसूचित जाति की आबादी इस सीट पर 27.8 फीसदी है जबकि अनुसूचित जनजाति की आबादी 0.06, फीसदी है.

जालौन लोकसभा सीट के तहत कुल पांच विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें भोगनीपुर, माधवगढ़, कालपी, उरई और गरौठा विधानसभा सीट सीट है. इसमें उरई विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. मौजूदा समय में पांचों सीटों पर बीजेपी का कब्जा है.

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में जालौन संसदीय सीट पर 58.77 फीसदी मतदान हुए थे. इस सीट पर बीजेपी के भानु प्रताप सिंह वर्मा ने बसपा के ब्रजलाल खाबरी को दो लाख 87 हजार 202 वोटों से मात देकर जीत हासिल की थी.

बीजेपी के भानु प्रताप सिंह वर्मा को 5,48,631 वोट मिले

बसपा के ब्रजलाल खाबरी को 2,61,429 वोट मिले

सपा के घनश्यान अनुरागी को1,80,921 वोट मिले

कांग्रेस के विजय चौधरी को 82,903 वोट मिले

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

जालौन लोकसभा सीट से 2014 में जीते भानु प्रताप सिंह वर्मा का लोकसभा में बेहतर प्रदर्शन रहा है. पांच साल तक में चले सदन के 331 दिन में वो 317 दिन उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने 115 सवाल सदन में उठाए और 117 बहसों में हिस्सा लिया. इतना ही नहीं उन्होंने पांच साल में मिले 25 करोड़ सांसद निधि में से 12.89 करोड़ रुपये विकास कार्यों पर खर्च किया. दिलचस्प बात ये है कि इस दौरान उन्होंने एक निजी बिल भी लेकर आए.

Related Articles

Back to top button