फीचर्डराष्ट्रीय

जिन पर हुआ इतना बड़ा हमला उसी सुरक्षा बल के जवान पाकिस्तान उच्चायोग की कर रहे रक्षा

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में 40 जवानों के शहीद होने के बाद देशभर में आक्रोश फैला हुआ है। जहां एक तरफ सरकार की ओर से बैठकों का दौर जारी है। वहीं सड़कों पर लोग पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी और मोमबत्तियां जलाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के बाहर इकट्ठा होकर नारेबाजी कर रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान उच्चायोग की सुरक्षा में वही सीआरपीएफ के जवान तैनात हैं जिनके जवान पुलवामा हमले में शहीद हो गए हैं।

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले में शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 40 हो गई है। वही पांच जवान घायल बताए जा रहे हैं। इस आतंकी हमले पर सीआरपीएफ ने ट्वीट कर एक बयान जारी किया है। सीआरपीएफ का कहना है, ‘हम इसे नहीं भूलेंगे। हम माफ नहीं करेंगे। हम पुलवामा हमले के अपने शहीदों को सलाम करते हैं और शहीद भाइयों के परिवारों के साथ खड़े हैं। इस जघन्य हमले का बदला लिया जाएगा।’

वहीं दूसरी तरफ राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने एक महत्वपूर्ण बैठक की। रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआरपीएफ पर हमले के बाद एनएसए अजीत डोवाल ने देश के सभी सुरक्षाबलों और एजेंसियों के साथ बैठक की है। इस बैठक में पुलवामा हमले और सुरक्षा के कई पहलुओं पर चर्चा कर आगे की रणनीति तय की गई। बता दें कि इससे पहले सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने एक बैठक कर पाकिस्तान से मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा छीनने का निर्णय लिया है।

Related Articles

Back to top button