अन्तर्राष्ट्रीय

जिम्बाब्वे प्रेसिडेंट की वाइफ पर मॉडल के साथ मारपीट का आरोप, दर्ज हुआ केस

जिम्बाब्वे: मिली जानकारी में पता चला है कि जिम्बाब्वे के प्रेसिडेंट रॉबर्ट मुगाबे की पत्नी ग्रेस मुगाबे पर मारपीट का आरोप लगा है. ग्रेस मुगाबे पर साउथ अफ्रीका की एक मॉडल के साथ मारपीट का आरोप है जिसके बाद उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मॉडल का नाम गेब्रिएला एंजेल्स बताया गया है.

आज के दिन आजाद हुआ पाक, वाघा बाॅर्डर पर फहराया सबसे ऊॅंचा झंडा

जिम्बाब्वे प्रेसिडेंट की वाइफ पर मॉडल के साथ मारपीट का आरोप, दर्ज हुआ केस 20 वर्षीय मॉडल गेब्रिएला एंजेल्स  ने आरोप लगाया कि ग्रेस ने जोहानिसबर्ग के एक होटल में उसे जान से मारने की कोशिश की. जिसके बाद पुलिस ने 52 साल की मुगाबे के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. गेब्रिएला ने बताया कि वे होटल में ग्रेस के दोनों बेटों के साथ थीं, तभी वे आईं और नाराज होने लगी, बाद में विवाद होने पर उन्होंने मुझपर हमला कर दिया. ग्रेस जिम्बाब्वे के प्रेसिडेंट रॉबर्ट मुगाबे (93 साल) की सेकंड वाइफ हैं.  वे जानू-पीएफ पार्टी की महिला विंग की चीफ भी हैं. 

ट्रंप ने पीएम मोदी को फोन कर दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई

साउथ अफ्रीका के पुलिस अफसर फिकिले बालूला ने कहा कि वे अफसरों के साथ सहयोग कर रही हैं, इसलिए उन्हें अरेस्ट नहीं किया गया था. इससे पहले भी ग्रेस पर मारपीट का आरोप लग चूका है. 

 

Related Articles

Back to top button