स्पोर्ट्स

जिला हैण्डबॉल लीग : चौक स्टेडियम ट्रेनीज को दोहरे खिताब

लखनऊ : चौक स्टेडियम ट्रेनीज ने जिला हैण्डबॉल लीग में अपना परचम लहराते हुए पुरूष व महिला वर्ग दोनों वर्ग के खिताब जीतकर दबदबा कायम किया। चौक स्टेडियम में संपन्न लीग के फाइनल मुकाबलों में पुरूष वर्ग के फाइनल में चौक स्टेडियम ने एसएसबी को 20-16 अंक से हराया। इस मैच में चौक स्टेडियम हॉफ टाइम तक 10-8 से आगे थी। मैच में चौक स्टेडियम की विजेता टीम की ओर से भारत भारती ने सर्वाधिक सात गोल किए। रहमान व नदीम अहमद ने चार-चार जबकि जय सिंह ने तीन गोल किए। एसएसबी से गुरप्रीत ने सर्वाधिक चार गोल किए। वहीं महिला वर्ग के फाइनल में चौक स्टेडियम की ट्रेनीज ने बाजी मारी। चौक स्टेडियम ने साई लखनऊ को 12-10 से मात दी। इस मैच में चौक स्टेडियम ने पहले हॉफ में 6-3 की बढ़त बना ली थी। मैच में चौक स्टेडियम की ओर से स्वर्णिमा ने सर्वाधिक सात गोल किए। रेखा यादव ने दो व शिखा वर्मा ने एक गोल किया। साई लखनऊ से सपना ने सर्वाधिक छह गोल, सताक्षी ने दो व खुशबू ने एक गोल किया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि श्री आनन्देश्वर पाण्डेय (महासचिव, हैण्डबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया व कोषाध्यक्ष भारतीय ओलंपिक संघ) ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि श्री जितेंद्र सिंह (पूर्व एमएलए), जीएस राना (पूर्व हैण्डबॉल कोच), अनिल अग्रवाल (कोषाध्यक्ष, यूपी हैण्डबॉल संघ), सुधीर श्रीवास्तव, अनुराग मिश्रा (उपाध्यक्ष, शहर भाजपा) के साथ लखनऊ हैण्डबॉल संघ के अध्यक्ष विनीत बिसारिया व सचिव भुवन भट्ट भी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button