व्यापार

जी हाँ! दुनिया का पहला वायरलेस चार्जर, अब दूर से ही चार्ज होगा आपका फोन

वायरलेस चार्जिंग के बारे में आपलोग पिछले 1 साल से सुनते और देखते आ रहे हैं। सैमसंग और एप्पल जैसी कंपनियां अपने फोन के साथ वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट दे रही हैं, लेकिन अभी तक मार्केट में असली वायरलेस चार्जर नहीं था। अब एक ऐसा वायरलेस चार्जर आ रहा है जिससे फोन को 1 फुट की दूरी से भी चार्ज किया जा सकेगा।जी हाँ! दुनिया का पहला वायरलेस चार्जर, अब दूर से ही चार्ज होगा आपका फोन

कैसे काम करता है नया वायरलेस चार्जर?

दरअसल MIT एलुमनी में अमेरिकी स्टार्टअप पाई ने दुनिया का पहला वायरलेस चार्जर पेश किया है जो चुंबकीय तरंगों के माध्यम से फोन को चार्ज कर सकता है। बता दें कि यह चार्जर एप्पल के वायरलेस चार्जर और सैमसंग के वायरलेस चार्जर तकनीक से ही लैस है लेकिन इसमें एक्स्ट्रा मैग्नेटिक टेक्नोलॉजी दी गई है।

ये भी पढ़े: डेरा के 504 खातों में मिले 75 करोड़ रुपये, राम रहीम और हनीप्रीत का इतना था बैंक बैलेंस

इस चार्जर की कीमत भारत में करीब 12,870 रुपये होगी। इस चार्जर की मदद से 1 फुट का दायरे में मौजूद डिवाइस को चार्ज किया जा सकेगा। फिलहाल इस चार्जर को बाजार में उपलब्ध नहीं कराया गया है।

Related Articles

Back to top button