Political News - राजनीति

जेडीयू ने सांसद अली अनवर को किया निलंबित

नई दिल्ली: जनता दल यूनाइटेड जेडीयू ने अपने सांसद अली अनवर को पार्टी से निलंबित कर दिया है. अली अनवर पर विपक्षी दल की बैठक में शामिल होने का आरोप था, जिसमे अली अनवर पर कार्यवाही करते हुए पार्टी से निष्काषित कर दिया है.जेडीयू ने सांसद अली अनवर को किया निलंबित विपक्ष के 16 दलों की शुक्रवार को संसद की लाइब्रेरी में बैठक हुई है, जिसमे सोनिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल, माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी, जदयू के अली अनवर अंसारी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, भाकपा के डी राजा, जदएस के दानिश अली, राजद के जय प्रकाश नारायण यादव, एआईयूडीएफ के बदरुद्दीन अजमल, रालोद के अजीत सिंह, आरएसपी के एनके प्रेमचंदन, नेशनल कांफ्रेंस के उमर अब्दुल्ला, द्रमुक के तिरूचि शिवा, बसपा के सतीश चंद्र मिश्र, सपा के नरेश अग्रवाल और आईयूएमएल के मोहम्मद बशीर ने भाग लिया था. इसमें अली अनवर भी शामिल थे, जिसके चलते उन्हें निलंबित किया गया है.

गुजरात हाईकोर्ट ने भाजपा इस बड़े नेता को सुनाई आजीवन कारावास की सजा

बता दे कि हाल में जेडीयू ने महागठबंधन तोडने के साथ ही विपक्षी दलों से अपने सारे संबंध तोड़ लिए है. ऐसे में अली अनवर ने पार्टी से अलग जाकर इस बैठक में भाग लिया है. जिसके चलते उन्हें पार्टी से निकाला गया है. अली अनवर जेडीयू के वरिष्ठ नेता होने के साथ सांसद भी है. किन्तु उन्होंने पार्टी विरोधी कार्यक्रम में भाग लिया है. जिससे उनसे पार्टी खफा हो गयी है और उन्हें निलंबित कर दिया गया है. 

 

Related Articles

Back to top button