अन्तर्राष्ट्रीय

जेफ बेजोस ने 2018 में किया सबसे ज्यादा दान, बिल गेट्स भी रहें पीछे

दुनिया के सबसे अमीर शख्स अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस अब अमेरिका के सबसे बड़े दानदाता भी बन गए हैं। दान देने के मामले में उन्होंने माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स को भी पछाड़ दिया है। साल 2018 में उन्होंने समाज की भलाई के लिए सबसे ज्यादा 14,200 करोड़ रुपये का दान किया है।

जेफ बेजोस ने 2018 में किया सबसे ज्यादा दान, बिल गेट्स भी रहें पीछे  टॉप 5 में ये लोग हैं शामिल-

नाम/कंपनी दान (रुपये)
जेफ बेजोस, अमेजन 14,200 करोड़ रुपये
माइकल ब्लूमबर्ग, ब्लूमबर्ग फाइनेंशियल 5,445.7 करोड़ रुपये
पियरे एवं पैम ओमिदयार, ईबे 2,783.2 करोड़ रुपये
स्टीफन शैवर्जमैन, ब्लैकस्टोन ग्रुप 2,769 करोड़ रुपये
स्टीव एवं कोनी बामर, बामर ग्रुप 2,094.5 करोड़
विज्ञापन

बीते साल सबसे ज्यादा दान करने वाले लोगों की ये लिस्ट यूएस की क्रॉनिकल ऑफ फिलान्थ्रॉपी मैग्जीन ने जारी की है। इस लिस्ट में दान करने वाले 50 सबसे अमीर लोगों का नाम शामिल है। जिसमें बेजोस ने पहला स्थान हासिल किया है। लिस्ट में बिल गेट्स और उनकी पत्नी मिलिंडा गेट्स ने 12वां स्थान हासिल किया है।

उन्होंने बीते साल 979.8 करोड़ रुपये दान किए थे। उनके द्वारा किया गया दान साल 2017 के मुकाबले 97 फीसदी कम है। उस वक्त वो पहले नंबर पर थे। उन्होंने तब 33,938 करोड़ रुपये का दान किया था।

फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान के दान देने में भी 89 फीसदी की कमी आई है। साल 2018 में उन्होंने 1,519.4 करोड़ रुपये का दान किया है। वो दूसरे नंबर से सातवें नंबर पर आ गए हैं। साल 2017 में उन्होंने 14,200 करोड़ रुपये का दान किया था। लिस्ट में शामिल सभी 50 लोगों ने कुल 55,380 करोड़ रुपये का दान किया है। ये संख्या साल 2017 के मुकाबले लगभग आधी है। उसी साल सभी ने 1.04 लाख करोड़ रुपये दान किए थे।

बता दें जेफ बेजोस पहली बार इस लिस्ट में शामिल हुए हैं और पहली बारी में ही वह पहले नंबर पर भी आ गए हैं। उन्होंने बीते साल बेजोस डे-वन फंड को लांच किया था। जिससे उन्होंने जरूरतमंदों की मदद की थी। इससे पहले उनकी इस बात के लिए निंदा होती थी कि वह सामाजिक कार्यों में पीछे रहते हैं। बेजोस लंबे समय से दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 9.65 लाख करोड़ रुपये है।

Related Articles

Back to top button