अद्धयात्मजीवनशैली

ज्ञान का बोध कराने वाली मां सरस्वती का बसंत पंचमी को करें पूजन

ज्योतिष डेस्क : बसंत पंचमी का त्यौहार 10 फरवरी 2019 को है। यह माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को आती है। साल 2019 में बसंत पंचमी की दो दिन की है। बसंत पंचमी 9 फरवरी को दोपहर 12.25 बजे शुरू हो रही है और 10 फरवरी को 2 बजकर 9 मिनट तक रहेगी। शास्त्रों के अनुसार बसंत पंचमी पर सरस्वती की पूजा का विशेष महत्व माना जाता है। मां सरस्वती को हिंदू धर्म में विद्या और बुद्धी की देवी माना जाता है। माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन पढ़ाई लिखाई कमजोर छात्र यदि सरस्वती की पूजा करते हैं तो उन पर मां सरस्वती की विशेष कृपा होती है। बसंत पंचमी को पढ़ाई लिखाई के लिए उत्तम दिन माना गया है इस दिन लोग अपने बच्चों को अक्षर ज्ञान भी करते हैं। चूंकि इस दिन दिन मां सरस्वती का प्राकट्य हुआ था। शास्त्रों में माना जाता है कि बसंत पंचमी के दिन कामदेव भगवान और इनकी पत्नी रति धरती पर आते हैं और प्रेम रस का संचार करते हैं। इस दिन मां सरस्वती के साथ कामदेव भगवान और रति की भी पूजा की जाती है। इस बार बसंत पंचमी दो दिन की है। बसंत पंचमी 9 फरवरी से शुरू हो रही है और 10 फरवरी को समाप्त हो रही है इस लिए राजस्थान, पंजाब, दिल्ली, जम्मू, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में और हरियाणा मे यह त्यौहार 9 फरवरी को मनाया जाएगा और जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को मनाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button