स्पोर्ट्स

टी-20 महिला विश्व कप में खूब छक्कों की बारिश कर रही हैं हरमनप्रीत

गयाना : भारतीय टीम का दबदबा वेस्‍टइंडीज में खेले जा रहे महिला टी 20 वर्ल्‍ड कप में जारी है और उसने चार मैचों में अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली है, जबकि ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ लीग राउंड में कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने 27 गेंदों पर तीन चौके और इतने ही छक्‍कों की मदद से 43 रन की दमदार पारी खेली। इन तीन छक्‍कों के साथ ही कौर के नाम एक वर्ल्‍ड रिकॉर्ड हो गया है। हरमनप्रीत कौर ने अब तक खेले चार मैचों में 55.66 के औसत और 177.65 के स्‍ट्राइक रेट से 167 रन (103 सर्वोच्‍च) बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्‍ले से 12 चौके और इतने ही छक्‍के निकले हैं। वह एक वर्ल्‍ड कप में सर्वाधिक छक्‍के लगाने वाली दुनिया की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं।

वहीँ हरमनप्रीत कौर से पहले एक वर्ल्‍ड कप में सर्वाधिक छक्‍के लगाने का रिकॉर्ड वेस्‍टइंडीज की डेंड्रा डॉटिन के नाम था, जिन्‍होंने 2010 में नौ छक्‍के ठोके थे, हालांकि उन्‍होंने एक पारी में ही ये छक्‍के लगाए थे। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्‍होंने 45 गेंदों पर सात चौके और नौ छक्‍कों के दम पर 112 रन की नाबाद पारी को अंजाम दिया था।

Related Articles

Back to top button