मनोरंजन

‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ से टकरा सकतें है ‘रंगीला राजा’

नई दिल्ली। हाल ही खबर आयी है की गोविंदा और अमिताभ की फिल्म आपस में टकराने को है। आमिर खान और अमिताभ की फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान दीवाली पर रिलीज होने वाली है। इसी बीच गोविंदा जबरदस्त सुर्खियों में आ गए हैं। जिसकी वजह है उनकी आने वाली फिल्म रंगीला राजा की रिलीज डेट। हाल ही में सामने आया है कि रंगीला राजा के जरिए वे इस साल की सबसे बड़ी फिल्म से टक्कर लेने जा रहे हैं। ट्रेलर के बाद अब फिल्म ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान मेकिंग से जुड़े वीडियो सामने आ रहे हैं। प्रोडक्शन टीम ने यू-ट्यूब पर माल्टा में जहाज के बनने से लेकर उस पर शूटिंग शुरू करने तक मेकिंग वीडियो शेयर किया है। उधर गोविंदा की फिल्म में गोविंदा डबल रोल में नजर आएंगे और उन्हें चार अलग-अलग किरदारों में देखा जाएगा। बताया जाता है कि फिल्म के दो किरदार बाबा रामदेव और विजय माल्या से प्रेरित होंगे। दोनों ही फिल्मे जबर्दस्त बताई जा रही है चाहे वो अभिनय को लेकर हो या फिर बजट को लेकर हो। अमिताभ अभिनीत फिल्म में डायरेक्टर विजयकृष्ण आचार्य, आमिर और अमिताभ शिप की मेकिंग से जुड़ी बातें शेयर करते नजर आ रहे हैं। माल्टा और इंडिया के आर्ट डायरेक्टर्स, इंजीनियर्स और वर्कर्स की मदद से 2 लाख टन वजन के जहाज तैयार किए गए। माल्टा के एमएफएस स्टूडियो में बनने के बाद दोनों जहाजों को 1 किमी दूर शूटिंग प्लेस पर रखा गया था। शिप बिल्डिंग के मास्टर थॉमस एंड्रूस ने शिप तैयार किए। इन शिप को जोड़ने में 30 लाख कीलों का प्रयोग हुआ। मेकिंग वीडियो में डायरेक्टर विक्टर बता रहे हैं कि माल्टा लोकेशन, फेसिलिटीज और शिप बिल्डिंग के लिए परफैक्ट प्लेस है। इसलिए यहां दोनो शिप बनाए गए। शूटिंग से पहले इन दोनों ही जहाजों को स्टूडियो में बने वॉटर टैंक में तैराया गया। इस वाॅटर टैंक को भरने में 24 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा। यशराज बैनर की ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की शूटिंग में तकरीबन 200 करोड़ खर्च हुए हैं। सूत्रों की माने तो फिल्म के लिए 18 वीं सदी के भारत का भी सेट बनाया गया था। फिल्म से जुड़ी अलग-अलग टीम के लोगों ने इसकी पुष्टि की है। सबसे ज्यादा खर्च एक्शन पर किया गया है। माल्टा के अलावा थाईलैंड के बैंकॉक और भारत के जोधपुर और गोवा के मल्टीपल लोकेशन पर शूटिंग हुई है। वहीँ अगर गोविंदा की फिल्म रंगीला राजा की बात की जाये तो इस फिल्म में गोविंदा डबल रोल में नजर आएंगे और उन्हें चार अलग-अलग किरदारों में देखा जाएगा। बताया जाता है कि फिल्म के दो किरदार बाबा रामदेव और विजय माल्या से प्रेरित होंगे। हालांकि इस फिल्म को ठग्स ऑफ हिंदोस्तान के सामने रिलीज रिलीज करना गोविंदा के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है। बीते काफी समय से उनकी कोई फिल्म हिट नहीं हुई है ऐसे में ठग्स ऑफ हिंदोस्तान जैसी बड़ी फिल्म से टक्कर लेना गोविंदा के लिए ठीक नहीं मालूम होता है। ये पहले ही सामने आ चुका है कि ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को इतने बड़े स्तर पर बनाया जा रहा है कि इसकी एडिटिंग भी सिनेमाघर में की गई है। 450 करोड़ के तगड़े बजट में तैयार की गई मिस्टर परफेक्शनिस्ट की ये फिल्म 2018 की सबसे बड़ी फिल्म साबित होने वाली है।
‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ के किरदारों के और फिल्म से जुड़ी कुछ बेहद दिलचस्प बातें-
1795 की कहानी विजय कृष्णा आचर्या के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 1795 की कहानी कहती है जब अंग्रेजों ने भारत में डेरा जमा लिया था।फिल्म के किरदार जब 1795 में अंग्रेज भारत में व्यापार करने आए लेकिन हुकूमत करने लगे। खैर ये हुकूमत कई लोगों को मंजूर नहीं थी और इनमें से एक था- आज़ाद (अमिताभ बच्चन)। आज़ाद और ज़ाफिरा (फातिमा) अंग्रेजों के खिलाफ खड़े होते हैं लेकिन रास्ते का कांटा बनता है फिरंगी मल्लाह (आमिर)। इस फिल्म में कैटरीना कैटरीना डांसर बनी हैं, जो आमिर खान से प्यार करती हैं। सच कहा जाए तो ट्रेलर में भी उनके किरदार पर ज्यादा फोकस नहीं किया गया है। तीन भाषाओं में बनी यह फिल्म भारत में सबसे बड़े तौर पर रिलीज होने वाली फिल्म होगी। फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया जाएगा। साथ ही एक साथ कई देशों में भी फिल्म रिलीज होगी। 7 नवंबर को रिलीज होने वाली थी। लेकिन 7 नवंबर को दिवाली है। लिहाजा, काफी कम लोग ही परिवार और त्योहार छोड़कर सिनेमाघर आएंगे। जिससे फिल्म को हो सकता है धीमी ओपनिंग मिले। लिहाजा, इसकी रिलीज एक दिन खिसका दी गई। फिल्म अब 8 नवंबर को रिलीज हो रही है। कोई शक नहीं दिवाली के एक दिन बाद दर्शक बड़ी संख्या में सिनेमाघर की ओर रुख करेंगे और ठग्स ऑफ हिंदोस्तान बंपर ओपनिंग देगी। यह माना जा रहा है की हॉलीवुड से प्रेरित है यह हॉलीवुड फिल्म ”पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन” से प्रेरित होगी। खासकर ट्रेलर रिलीज के बाद इसकी और पुष्टि हो गई क्योंकि ट्रेलर में किरदारों से लेकर कहानी तक काफी कुछ ”पाइरेट्स ऑफ़ द कैरेबियन” की तरह की दिखाया गया है।

Related Articles

Back to top button