BREAKING NEWSCrime News - अपराधTOP NEWSदिल्ली

डांटने पर 16 साल के छात्र ने फोड़ा शिक्षक का सर, भागा

बदलते सामाजिक परिवेश में रिश्तों की महत्ता भी कम होती जा रही है। दक्षिण दिल्ली के साकेत स्थित स्कूल में एक छात्र ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करते हुए क्लास में ही अपने टीचर का सिर फोड़ दिया। बेचारे शिक्षक का कसूर इतना था कि उसने कई दिन बाद स्कूल आए आठवीं कक्षा के छात्र से पूछताछ की। इसी दौरान शिक्षक ने उसके बैग में रखी लोहे की रॉड देखकर उसके परिजनों से फोन पर भी शिकायत कर दी। इससे छात्र आग बबूला हो गया। उसने पढ़ाने के दौरान शिक्षक पर हमला किया और स्कूल की दीवार फांदकर फरार हो गया।

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के साकेत इलाके में एक सरकारी स्कूल से दर्दनाक खबर सामने आई है। यहां 8वीं क्लास के छात्र ने क्लास रूम के अंदर ही अपने ही टीचर को लोहे की रॉड मारकर घायल कर दिया। दरअसल, ये छात्र अपने स्कूल बैग में केवल एक कॉपी और एक लोहे की रॉड लेकर आया था। टीचर ने जब उसके बैग की तलाशी ली और लोहे की रॉड देख उसे अपने कब्जे में लेने लगा और इस बात की जानकारी बच्चे के परिजनों को देने लगा, तभी छात्र ने उसे रॉड से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। जख्मी हालत में शिक्षक श्याम सुंदर चौधरी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां से पुलिस को सूचना मिली। साकेत थाना पुलिस शिक्षक का बयान लेकर मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक श्याम सुंदर चौधरी साकेत स्थित जे-ब्लॉक के वीर चंदर सिंह गढ़वाल राजकीय बाल विद्यालय शिक्षक हैं। स्कूल दिल्ली प्रशासन का है। श्याम आठवीं कक्षा के एक सेक्शन के क्लास टीचर हैं। श्याम ने पुलिस को बताया कि उनकी क्लास का एक छात्र पिछले काफी दिनों से स्कूल नहीं आ रहा था। शनिवार सुबह वह स्कूल पहुंचा। श्याम ने उसे डांटते हुए इतने दिन न आने का कारण पूछा। अभी श्याम छात्र से बातचीत कर ही रहे थे कि उन्होंने देखा कि छात्र के बैग में एक लोहे की रॉड रखी है। पूछताछ करने पर वह इधर-उधर की बात करने लगा। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीचर ने छात्र के परिजनों को मोबाइल से फौरन इसकी सूचना दी। इधर श्याम ने छात्र से रॉडि लेकर अपनी टेबल पर रखी और वह बच्चों को पढ़ाने लगे। इस बीच क्लास में ही मौजूद आरोपी छात्र आग बबूला हो गया। उसने शिक्षक की टेबल पर रखी लोहे की रॉड उठाकर उनके सिर पर वार कर दिया। रॉड लगते ही श्याम लहू-लुहान हो गए। आरोपी छात्र क्लास से भाग गया। इधर शोर होते ही अन्य शिक्षकों ने श्याम को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां देर शाम तक उनका इलाज जारी था। पुलिस के मुताबिक, शनिवार करीब साढ़े 9 बजे स्कूल से पुलिस को जानकारी मिली कि एक 8वीं क्लास के 12 साल के छात्र ने अपने टीचर को घायल कर दिया। पुलिस ने मौके पर आकर पाया कि इंग्लिश के टीचर श्याम सुंदर खून से लथपथ पड़े हैं। हमलावर छात्र स्कूल की बाउंड्री फांदकर भाग गया है। टीचर को एम्स में भर्ती कराया गया। पुलिस ने बताया कि छात्र कभी कभार स्कूल आता है। पीटीएम में भी उसके घरवाले नहीं आये थे। छात्र का व्यवहार अच्छा नहीं है। छात्र के खिलाफ आईपीसी 308 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। श्याम के बयान पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। आरोपी छात्र की तलाश की जा रही है। इस छात्र की उम्र 16 साल के करीब है, लेकिन रिकॉर्ड में कम करके लिखाई गयी है। टीचर पर हमला करने के बाद कुछ बच्चों ने छात्र को पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन छात्र उन्हें रॉड मारता हुआ भाग गया।

Related Articles

Back to top button