फीचर्ड

‘तंदूरी’ गैस ने ली तीन लड़कों की जान

मुरैना :  मध्य प्रदेश के मुरैना में एक दिल दहला देने वाली घटना हुई है| शादी समारोह में काम करने वाले तीन लड़कों की दम घुटने से मौत हो गई| आशंका जताई जा रही है कि शादी के रिसेप्शन में रोटी बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए तंदूर की गैस की वजह से तीनों का दम घुट गया. जानकारी के अनुसार, सबलगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को एक विवाह समारोह का आयोजन किया गया था. इस समारोह के लिए भोजन बनाने का काम जिस रसोइए को दिया गया था, उसके तीन कर्मचारी रात को एक कमरे में सोए हुए थे. मंगलवार सुबह तीनों उसी कमरे में मृत मिले|

जिस कमरे में तीनों सो रहे थे, उसी कमरे में तंदूर को गर्म कर रखा गया था. आशंका है कि तंदूर से निकली जहरीली गैस की वजह से तीनों का दम घुट गया और नींद में वो मौत के आगोश में समा गए. मृतकों की पहचान सचिन जाटव, रामरूप जाटव और चीकू जाटव के रूप में हुई हैं. तीनों की उम्र करीब 15 वर्ष बताई जा रही है. सबगलढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में ले लिया है.

Related Articles

Back to top button