दिल्लीराजनीतिराष्ट्रीय

पीएम मोदी से तीन किलो बीफ (गोमांस) तो ट्रेस हो सकता है लेकिन 350 किलो आरडीएक्स नहीं : हारून यूसुफ

नई दिल्ली : पुलवामा हमले के बाद सरकार के साथ खड़ी होने वाली कांग्रेस ने गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस कर पीएम मोदी और उनके सरकार की सुरक्षा नीतियों पर कई सवाल उठाए। जिसका जवाब भाजपा की तरफ से केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने दिया। लेकिन इसी बीच दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष के सहायक हारून यूसुफ के बयान ने सियासी गलियारों में तहलका मचा दिया है। हारून यूसुफ ने पुलवामा हमले के दौरान 350 किलो आरडीएक्स ट्रेस न हो पाने पर आरोप लगाया है कि पीएम मोदी से तीन किलो बीफ (गोमांस) तो ट्रेस हो सकता है लेकिन 350 किलो आरडीएक्स नहीं। हारून यूसुफ के इस बयान को रविशंकर प्रसाद ने ‘निंदनीय और गैरजिम्मेदाराना’ बताया है।

हारून यूसुफ ने पीएम मोदी पर यह आरोप अपने एक ट्वीट में लगाया था। बाद में जब इस बयान की आलोचना होने लगी तो वह अपने बयान का बचाव करने लगे। पीटीआई से बातचीत में उन्होंने कहा, ‘मैंने जो कुछ कहा है वह सच्चाई है। क्या आप इससे इंकार कर सकते हैं? भीड़ हिंसा(लिंचिंग) ध्रुवीकरण के लिए किया गया था। आप तीन किलो बीफ भी पकड़ लेते हो और बेगुनाहों को मार देते हो लेकिन 350 किलो आरडीएक्स नहीं पकड़ पाए। क्या मोदी जी को सिक्योरिटी एजेंसियों ने सूचना नहीं दी होगी।’
‘यह बयान कांग्रेस का दोहरा चरित्र दिखाता है’

हारून यूसुफ के इस बयान को दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर ने कांग्रेस का असली चेहरा दिखाने वाला बयान कहा है। उन्होंने कहा यह कांग्रेस का दोहरा चरित्र दिखाता है। उन्होंने कहा, ‘वह कुछ दिनों का भी इंतजार नहीं कर सके और सुरक्षा एजेंसियों को बदनाम करना शुरू कर दिया। यह उनके दोहरे चरित्र को दिखाता है। एक ओर वह सरकार के साथ होने की बात करते हैं और दूसरी तरफ राजनीतिक फायदे के लिए शर्मनाक बयानबाजी करनी शुरू कर देते हैं।’ दिल्ली बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष मोहम्मद हारून ने यूसुफ के कमेंट को आपत्तिजनक बताया है। उन्होंने कहा, ‘पुलवामा हमले से देश पहले ही हिला हुआ है और इस बीच यूसुफ ने पीएम मोदी के बारे में आपत्तिजनक बयान देकर इसे सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की है। यूसुफ ने बयान से देश को बांटने और सांप्रदायिक रंग देने की कोशिश की है।’

Related Articles

Back to top button