टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराष्ट्रीय

तीसरे चरण का मतदान जारी : प्रधानमंत्री मोदी ने किया मतदान, कहा—आईईडी आतंकियों का हथियार, वोटर आईडी लोकतंत्र की ताकत

नई दिल्ली : तीसरे चरण के लिए 15 राज्यों की 116 सीटों पर लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग हो रही है। 11 बजे तक सबसे अधिक मतदान बंगाल में 34 प्रतिशत मतदान होने की खबर है। पहले इस चरण में 14 राज्यों की 114 सीटों पर वोटिंग होनी थी। दूसरे चरण में सुरक्षा कारणों के चलते त्रिपुरा की ईस्ट त्रिपुरा सीट पर मतदान नहीं हो पाया था। इस सीट को भी तीसरे चरण में शामिल किया गया है। मोदी की मां ने अहमदाबाद के रायसन में वोट डाला। रुवनंतपुरम में कांग्रेस उम्मीदवार शशि थरूर ने वोट डाला। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भुवनेश्वर में वोट डाला। अमित शाह ने पत्नी सोनल शाह के साथ अहमदाबाद के नारणपुरा में वोट डाला। केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने ओडिशा के तलचर में वोट डाला। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पत्नी अंजली समेत राजकोट में वोट डाला। वोट देने के बाद मोदी ने कहा, “आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। मेरा यह सौभाग्य है कि मुझे भी आज मेरा कर्तव्य निभाने का गौरव मिल रहा है। मेरे गृहराज्य गुजरात में वोट देकर इस महान लोकतंत्र के पर्व में सक्रिय भागीदारी निभाने का अवसर मिला। जैसे कुंभ के मेले में स्नान करके एक पवित्रता का आनंद आता है, वैसे ही लोकतंत्र के महापर्व में वोट कर मैं पवित्रता का अनुभव कर रहा हूं। मैं देश के सभी नागरिकों से आग्रह करूंगा कि इस लोकतंत्र के पर्व में जहां-जहां मतदान बाकी हैं, वहां मतदान करें। भारत का मतदाता जितना समझदार है, नीर-क्षीर जानता है। दूध का दूध और पानी का पानी करना जानता है, यह पूरे विश्व के लिए रिसर्च का विषय है। जो युवा वोट देने जा रहे हैं उनकी सक्रिय भागीदारी का मैं स्वागत करता हूं। पहली बार जो वोट दे रहे हैं उनके लिए यह सदी उनकी सदी है। उन्हें अपनी इस सदी को उज्ज्वल बनाने के लिए मतदान करना है। भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि हम लोगों के लिए इसका उदाहरण पेश करते हैं। एक तरफ आतंकवाद का शस्त्र आईईडी होता है और लोकतंत्र का शस्त्र, उसकी शक्ति वोटर आईडी होता है। मुझे विश्वास है वोटर आईडी की ताकत आईईडी की ताकत से काफी ज्यादा है। हम इसकी ताकत समझें। आप सभी पत्रकार बंधु भी थोड़ा आराम कीजिए, आपने देश को जगाने के लिए जो काम किया है उसके लिए मैं आपका अभिनंदन और आभार करता हूं।

Related Articles

Back to top button