फीचर्डराजनीतिराष्ट्रीय

…तो गुजरात में चुनाव जीतने का राहुल गांधी को है पूरा विश्वास, बताये ये ख़ास बड़े कारण

नाना पोंढा: महाभारत में पांडवों और कौरवों का संदर्भ देते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरूवार को कहा कि गुजरात में उनकी पार्टी कांग्रेस और बीजेपी के बीच लड़ाई ‘‘सच और झूठ’’ की लड़ाई है, जहां सच कांग्रेस के साथ है....तो गुजरात में चुनाव जीतने का राहुल गांधी को है पूरा विश्वास, बताये ये ख़ास बड़े कारण

राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री के पास जहां ‘‘सरकार, पुलिस, सेना, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारें’’ हैं, उनके पास सच है और ‘‘हमें सच के अलावा किसी और चीज की जरूरत नहीं.’’ आदिवासी बहुल वलसाड जिले के नाना पोंढा में एक चुनावी रैली में राहुल गांधी ने कहा, ‘‘लड़ाई सच और झूठ के बीच है. कौरवों के पास विशाल सेना और हथियार थे और पांडवों के पास सिर्फ सच था उसके सिवा कुछ भी नहीं. मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारे पास सिर्फ सच है और उसके अलावा कुछ नहीं.’’

गौरतलब है कि मिशन गुजरात के तीसरे चरण में राहुल गांधी बुधवार को वडोदरा पहुंचे थे. जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. भरुच पहुंचकर उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा और पीएम मोदी के गुजरात मॉडल की आलोचना करते हुए कहा था, “भरूच में किसान दबा हुआ है. वह रो रहा है. यहां गरीबों से बिजली पानी लेकर उद्योगपतियों को दे दिया जाता है. बाद में उनसे कुछ हासिल नहीं होता. यह है मोदी जी का गुजरात मॉडल. गुजरात में कांग्रेस 22 सालों से सत्ता से दूर है.

Related Articles

Back to top button