अजब-गजबउत्तर प्रदेशफीचर्डराजनीति

त्रिपुरा हिंसा का वामदलों ने किया विरोध


लखनऊ। वामपंथी दलों ने त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव के बाद भाजपाइयों द्वारा की जा रही हिंसक तथा लोकतंत्र विरोधी कार्यवाहियों का तीव्र विरोध करते हुए इसकी कड़ी निंदा की है। सीपीआई के राज्य सचिव डॉ. गिरीश शर्मा तथा सीपीएम के उप्र. राज्य सचिव डॉ. हीरालाल यादव ने कहा कि चुनावी जीत के बाद त्रिपुरा की हिंसक घटनाओं में भाजपा का असली रूप सामने आ गया है। जिस तरह से सीपीएम कार्यालयों तथा समर्थकों के घरों में तोड़फोड़ व आगजनी की जा रही है, कार्यालयों पर कब्जे किये जा रहे हैं, मेहनतकशों के महान नेता व्लादिमीर लेनिन तथा ज्योति बसु की मूर्तियां तोड़ी गयीं, उससे स्पष्ट हो गया है कि भाजपा फासीवादी मनोवृत्ति वाली पार्टी है और वह हिंसा, दमन और आतंक के जरिये अपने विरोध को समाप्त करना चाहती है। वामदलों ने तय किया कि भाजपा आरएसएस के हिंसा के विरोध में बृहस्पतिवार को लखनऊ में और 11 मार्च को प्रदेश के सभी जिलों में विरोध प्रदर्शन किया जायेगा।

Related Articles

Back to top button