टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

थाईलैंड पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम ने छ: पदक जीते  

23 से 29 जुलाई 2018 बैंकाक थाईलैंड में हुई थाईलैंड पैरा बैडमिंटन टूर्नामेंट में भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम ने छ: पदक जीते जिसमे दो स्वर्ण,एक रजत,तीन कांस्य पदक शामिल है भारत के ओडिशा राज्य के प्रमोद भगत एस० एल-3 के एकल वर्ग में अपने हमवतन उत्तराखंड के वर्ल्ड न०1 मनोज सरकार को 21-18, 21-09 से स्वर्ण पदक व् इसी वर्ग में मनोज सरकार को रजत पदक व् गुजरात की अर्जुन अवार्डी पारुल डी परमार ने महिला एकल के एस० एल-3 वर्ग में थाईलैंड की वननफटडी कमतम को 24-22, 17-21, 23-21 से हरा कर स्वर्ण पदक हासिल किया इसी वर्ग में  महाराष्ट्र की मानसी जोशी ने ब्रोंज पदक प्राप्त किया|
एस0 एस-6 (शार्ट स्ट्रक्चर) वर्ग में राजस्थान के कृष्णा नागर ने एकल में कांस्य और मुंबई के मार्क दरमाई व् कोलकाता के राजा मगरोत्रा की युगल जोड़ी ने कांस्य पदक हासिल किया |
भारतीय पैरा बैडमिंटन टीम के कोच गौरव खन्ना ने बताया खिलाड़ियों की लखनऊ स्पोर्ट्स कॉलेज में ट्रेनिंग से खिलाड़ियों खेल में काफी सुधार आया है जिसमे सभी वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना सर्वश्रेठ प्रदर्सन किया है जिसमे खिलाड़ियों वर्ल्ड के टॉप टेन खिलाड़ियों को बेहतरीन टक्कर दीं और आने वाले टूर्नामेंट में पदक जीतने की दावेदारी मजबूत की |

Related Articles

Back to top button