BREAKING NEWSState News- राज्यTOP NEWSदिल्लीफीचर्ड

थोड़ी सी बारिश से ही रुक गई राजधानी दिल्ली, पानी में फंसी बसें और कारें

दिल्ली में शनिवार सुबह कुछ समय के लिए ही तेज बारिश हुई. इस बारिश से देश की राजधानी कुछ समय के लिए ठप सी पड़ गई. यूं तो शनिवार का दिन होने से सड़कों पर लोगों की आवाजाही कम थी, इसके बावजूद सड़कों पर जगह-जगह पानी भर गया और कई जगहों पर लंबा जाम भी लग गया. कई इलाकों में रोड पर इतना अधिक पानी जमा हो गया कि गाड़ियों को निकालने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

मिंटो रोड में भी काफी पानी भर गया. कारों और यहां तक कि बसों को भी चलाने में दिक्कतें हुईं. बसों को निकालने के लिए दूसरे वाहनों को बुलाना पड़ा.

सिविल लाइन्स क्षेत्र में भी पानी भर गया. यमुना बाजार के हनुमान मंदिर के पास यात्रियों से भरी एक बस के फंस जाने पर उसमें सवार पैसेंजर को रेस्क्यू करना पड़ा. यह बस पानी के बीच में बंद हो गई थी. पानी इतना ज्यादा था कि लोग बिना मदद के उतर भी नहीं सकते थे.

रेल भवन के पास भी सड़कों पर पानी भर गया. वहीं, आईटीओ के पास वाहनों की कतार लग गई और लंबा ट्रैफिक जाम लग गया.

कई जगहों पर दमकल की मदद से पानी को निकाला गया. सिविल लाइन्स क्षेत्र में पानी में फंसी कार को लोगों ने धक्का देकर बाहर निकाला.

हालांकि, कई इलाकों से धीरे-धीरे पानी निकलने के बाद स्थिति सामान्य होने लगी है.

Related Articles

Back to top button