फीचर्डराष्ट्रीय

दक्षेस देशों के गृह मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेंगे राजनाथ

Rajnath_Singh (1)नई दिल्ली। गृह मंत्री राजनाथ सिंह दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) देशों के गृहमंत्रियों की 19 सितम्बर को होने वाली बैठक में हिस्सा लेने के लिए गुरुवार को काठमांडो रवाना होंगे। इस बैठक के दौरान गृहमंत्री द्वारा सीमा पार आतंकवाद और कुछ दक्षेस देशों से चलाये जा रहे आतंकी ढांचे को खत्म करने जैसे मुद्दे को उठाये जाने की संभावना है। दक्षेस देशों की मंत्री स्तरीय और अधिकारी स्तरीय बैठक के दौरान आतंकवाद को खत्म करने, समुद्री सुरक्षा एवं समुद्री डकैती, नशीली दवाओं और नशीले पदार्थों एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई और साइबर अपराध जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी। सम्मेलन में इसके अलावा आपराधिक मामलों को रोकने में परस्पर सहयोग, महिलाओं एवं बच्चों की तस्करी रोकने और दक्षिण एशिया में बच्चों के कल्याण को बढ़ावा देने जैसे मुद्दों पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। राजनाथ सिंह अपनी इस यात्रा के दौरान नेपाल के राष्ट्रपति राम बरन यादव, प्रधानमंत्री सुशील कोइराला, उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री बामदेव गौतम तथा नेपाली कांग्रेस के नेताओं से मुलाकात करेंगे। एजेंसी

Related Articles

Back to top button