ब्रेकिंगराज्य

दिल्ली एयरपोर्ट पर जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए राजद विधायक चंद्रशेखर

नईदिल्ली : बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है. चेकिंग के दौरान उनके पास से सीआईएसएफ के जवानों ने 3.15 बोर के 10 जिंदा कारतूस बरामद किए, जिसके बाद उन्हें उड़ान भरने से रोक दिया गया. मधेपुरा सदर से आरजेडी विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर को एयरपोर्ट पर उस वक्त पकड़ा गया, जब सामानों की जांच की जा रही थी. जांच के बाद विधायक को पुलिस को सौंप दिया गया. लगभग 2 घंटे की पूछताछ के बाद विधायक को छोड़ दिया गया. सीआईएसएफ ने उनको एयरपोर्ट थाने के हवाले किया था. इस मामले में विधायक ने बताया कि उनके साथ भूलवश गोलियां चली आईं थीं. इस घटना के बाद विधायक 10:45 की फ्लाइट के बदले 4:45 के फ्लाइट से आए. विधायक दिल्ली में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे. पूर्व मंत्री चंद्रशेखर ने सफाई देते हुए कहा, मैं जान बूझकर कारतूस नहीं ले गया था बल्कि कारतूस गलती से लगेज में रखा गया था. उनके पास हथियार का पहले से ही लाइसेंस है. उनकी कोई मंशा नहीं थी. एयरपोर्ट के डीसीपी संजय भाटिया के मुताबिक विधायक चंद्रशेखर झा से इस मामले में काफी देर तक पूछताछ हुई थी. उसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें थाना से जाने की इजाजत दे दी गयी थी. इस मामले में विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. विधायक ने इस मुद्दे को उठाने पर एनडीए पर निशाना साधा है. विधायक ने कहा कि विरोधी इसे बेवजह का मुद्दा बनाने में लगे हैं. दूसरी तरफ इस मुद्दे को लेकर विपक्ष विधायक और उनकी पार्टी से लगातार सवाल पूछ रहा है.

Related Articles

Back to top button