Crime News - अपराधLucknow News लखनऊफीचर्ड

दिल्ली में इंटरव्यू, लखनऊ में ट्रेनिंग, 100 युवाओं से 80 लाख ठगे


लखनऊ : नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होनहारों को भारी पड़ गया। जालसाजों ने उन्हें इंटरव्यू के लिए दिल्ली बुलाया फिर इंदिरानगर में ट्रेनिंग कराई। इस दौरान प्रत्येक आवेदनकर्ता से सिक्योरिटी मनी और जीएसटी के नाम पर 60 से 80 हजार रुपये तक वसूले गए। पीड़ितों को 15 दिन के अंदर नामचीन कंपनियों में ज्वाइनिंग कराने का झांसा देकर जालसाज ऑफिस में ताला डालकर फरार हो गए। पीड़ित की शिकायत पर जांच में जुटी इंदिरानगर पुलिस ने रविवार दोपहर दो जालसाजों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान हाथरस के रामपुर निवासी गौरव शर्मा और पारा के राम विहार निवासी अवनीश बाजपेयी के रूप में हुई है।

अब पुलिस इस गैंग में शामिल पारुल, प्रमोद विश्नोई, कुशल सिंह, राज व अन्य की तलाश कर रही है। इंस्पेक्टर मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि मऊ के मोहमदाबाद निवासी आनंद मोहन राय इंदिरानगर के सेक्टर-18 में किराये पर रहता है। शुक्रवार को आनंद मोहन ने इंदिरानगर थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आनंद मोहन ने बताया था कि उसने नौकरी के लिए एक वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन किया था। इसके बाद उसके पास एक युवती की कॉल आयी। फोनकर्ता युवती ने अपना परिचय पारुल के रूप में दिया था। पारूल ने उसे नामचीन कंपनी में नौकरी दिलाने की बात कहकर बॉयोडाटा व अन्य दस्तावेज लेकर दिल्ली बुलाया। आनंद के मुताबिक दिल्ली के जीटीबी नगर में उसका इंटरव्यू लिया गया।

Related Articles

Back to top button