BREAKING NEWSदिल्लीफीचर्ड

दिल्ली में उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश, अब तक 20 की मौत

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली में सीएए (नागरिकता कानून संशोधन) को लेकर शुरू हुआ बवाल कम होता नजर नहीं आ रहा है। हालात को देखते हुए उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सभी थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सोमवार को जमकर हुई हिंसा के बाद मंगलवार को भी मौजपुर और ब्रह्मपुरी इलाके में पत्थरबाजी की गई है। नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में पुलिस ने उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने का आदेश जारी किया है। दिल्ली पुलिस के अनुसार सीएए के खिलाफ जाफराबाद में जो महिलाएं प्रदर्शन कर रही थीं, उन्हें हटा दिया गया है। अब रास्ता साफ हो गया है। जाफराबाद-मौजपुर में बैठे प्रदर्शनकारियों को हटाया गया बता दें कि अब तक दिल्ली हिंसा में 20 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें हेड कांस्टेबल रतनलाल भी शामिल हैं। जबकि हिंसा में करीब 60 पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है और 100 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल लाए गए 20 घायलों की मौत इलाज के लिए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिंसा में घायलों से मिलने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल जीटीबी अस्पताल पहुंचे। सीएम केजरीवाल ने लोगों से शांति बनाये रखने की अपील की है। इस समय नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के हालात तनावपूर्ण हैं। आज सुबह सवेरे पांच बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है।

कानूनी कार्रवाई कर उपद्रवियों को हिरासत में लेंगे खजूरी ख़ास में भड़की हिंसा के मद्देनजर पुलिस और आएएफ तैनात कर दी गई है। साथ ही धारा 144 भी लगी है। खजूरी ख़ास में स्पेशल सीपी सतीश गोलचा ने कहा है कि जहां भी जरूरत होगी, हम तुरंत कानूनी कार्रवाई कर उपद्रवियों को हिरासत में लेंगे। मैं सभी से ‘लॉ एंड ऑर्डर’ स्थापित करने में पुलिस का सहयोग करने की अपील करता हूं।अगर कोई शांति भंग करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पत्रकार को लगी गोली बताया जा रहा है कि एक निजी मीडिया चैनल का पत्रकार (आकाश) हिंसा की खबर कवरेज करने को गया था। इस दौरान उसके गोली लग गई। जिसके बाद उसे गंभीर हालत में जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पुलिस के पास देर रात से सुबह तक मौजपुर और उसके आस-पास इलाकों में आगजनी की 45 कॉल आईं।

Related Articles

Back to top button