दिल्लीफीचर्डराष्ट्रीय

दिल्‍ली में रबर के गोदाम में लगी आग अभी भी बेकाबू, एयरफ़ोर्स के हेलीकॉप्टर से किया जा रहा पानी का छिड़काव

नई दिल्‍ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में रबर गोदाम में मंगलवार शाम पांच बजे से भीषण आग लगी है, अब तक फ़ायर ब्रिगेड की 80 गाड़ियां मौक़े पर पहुंचीं।16 घंटे की मशक्कत के बाद भी अब तक आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका है। आग बुझाने में और वक़्त लग सकता है, दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने आग बुझाने के लिए एयरफ़ोर्स से मदद मांगी, जिसके बाद एयरफ़ोर्स के हेलीकॉप्टर से पानी का छिड़काव किया जा रहा है। आग किस कारणों से लगी यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। एयरफ़ोर्स का हेलीकॉप्टर आग का सर्वे किया है। एहतियातन आसपास के सभी घरों को ख़ाली करा लिया गया है। आग पहले गोदाम में खड़े एक ट्रक में लगी। बाद में इस आग ने पूरे गोदाम को चपेट में ले लिया। गोदाम के पास वाली इमारत भी आग की चपेट में आ गई, लेकिन गनीमत है कि उस वक़्त इमारत ख़ाली थी। आग इतनी भीषण थी कि 5 किलोमीटर दूर नेहरू प्लेस और ग्रेटर कैलाश से भी आग की लपटें और काला धुआं दिख रहा था। फ़िलहाल किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।

Related Articles

Back to top button