लखनऊ

दीपावली के अवसर पर पर्यावरणीय कवि सम्मेलन व बच्चों की वाद- विवाद प्रतियोगिता

लखनऊ : शुभ सुरक्षित दीपावली त्योहार मनाने के लिए जीवन ज्योति हॉर्स योग लाफिंग क्लब खुशाल स्वास्थ्य सेवा संस्थान के द्वारा स्वयं सोहम योग संस्थान में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया शाने अवध कई व यूनाइटेड फाउंडेशन के सहयोग से दीपावली की पूर्व संध्या पर प्रदूषण मुक्त दीपमाला दीपावली मनाने के लिए जनहित में पर्यावरण कवि सम्मेलन विचार गोष्ठी एवं बच्चों की वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय डॉ. अशोक बाजपेई जी सांसद राज्यसभा एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. अनूप कुमार वैज्ञानिक सी मैप एवं पर्यावरणविद सहित कई कवि व कवित्री जिसमें प्रमुख रुप से सौंपा दीक्षित भावना कल्पना त्रिपाठी हरी मोहन बाजपेई माधव शिवराम तिवारी कृष्णानंद राय रविंद्र पांडेय निर्गुण नेचर मंजुल मिस घनानंद पांडेय मेघ डीएन शुक्ला एडवोकेट विशेष रूप से भाग लेकर कविता के माध्यम से उपस्थित जनमानस को मंत्रमुग्ध किया अध्यक्ष आफ योगी शिवराम मिश्रा ने अतिथियों सहित सभी कवियों को माल्यार्पण कर एवं स्मृति चिन्ह देकर स्वागत का सम्मान किया साथ ही अध्यक्ष द्वारा समाजसेवी डॉ समीर सिंह आजीवन सदस्य गीत हॉस्टल पंकज श्रीवास्तव उपाध्यक्ष हॉस्टल उत्तर प्रदेश राज्य का राज्य सभा राज्य शाखा संजय सोनकर राधेश्याम दीक्षित और सुरेश चंद पांडेय को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया।

श्री कृष्णानंद राय ने अपनी रचना पेड़ लगाकर हरियाली से पर्यावरण बचाना है नदियों का जल स्वच्छ रहे साफ-सफाई अपनाना है श्री राम तिवारी ने प्रदूषण दूर कराओ पर्यावरण बचाओ घर के आंगन में तुलसी का बिरवा एक लगाओ आदि सुनाकर लोगों को मोहित किया कार्यक्रम में रघुवीर मौर्य अमरीश में सुभाष सक्सेना डीएम शुक्ला केसी निगम राम मनोहर शुक्ला श्री राम में आशुतोष अभिषेक राजन कृष्ण मिश्रा मधु जी गौरा राम चरण बृजेश मनोज सिंह सुरेश सत्यनारायण अभय इंदु भारती समीक्षा एसके सिन्हा मातादीन शर्मा ज्योति माया गीता मदन नंदू भाई कृष्ण मोहन मिश्र सहित यूथ हॉस्टल इकाई के उपाध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल व अन्य सक्रिय सदस्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button