अन्तर्राष्ट्रीय

दीवाली सेलिब्रेशन में ट्रंप बोले- अब मेरी बेटी इवांका के भी फ्रेंड हैं PM मोदी

मंगलवार को अमेरिका के व्हाइट हाउस में दीवाली सेलिब्रेट किया गया. इस मौके पर राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें हिन्दुओं के रोशनी के इस त्योहार को सेलिब्रेट करते हुए काफी खुशी हो रही है. हालांकि, ट्विटर पर दीवाली को लेकर किए अपने पहले ट्वीट में उन्होंने हिन्दुओं का जिक्र नहीं किया, जिसकी वजह से कई लोगों ने उन्हें ट्रोल कर दिया.


दीवाली सेलिब्रेशन के दौरान ट्रंप ने कैलिफोर्निया में लगी भीषण आग पर दुख भी जताया जिसमें करीब 44 लोगों की मौत हो गई है. ट्रंप ने इस मौके पर ये भी कहा- ‘हम लोग यहां उस खास छुट्टी को सेलिब्रेट करने के लिए जमा हुए हैं जिसका बौद्ध, सिख और जैन अमेरिका सहित पूरी दुनिया में जश्न मनाते हैं.’

ट्रंप ने कहा- ‘और आज यहां मेरी बेटी इवांका भी है. जो भारत से लौटी है. वहां उसने बेहद अच्छा वक्त बिताया. वह प्राइम मिनिस्टर मोदी से मिलीं जो मेरे दोस्त हैं और अब उसके भी.’

आपको बता दें कि व्हाइट हाउस में दीवाली सेलिब्रेट करने की परंपरा रही है. बराक ओबामा सहित पूर्व के राष्ट्रपति भी मूल रूप से भारतीयों के इस त्योहार को सेलिब्रेट करते रहे हैं.

Related Articles

Back to top button