ज्ञान भंडार

देवी मंदिर के दर्शन करने जा रहे श्रद्धालुओं को बोलेरो ने कुचला, 7 की मौत

राजस्थान के धौलपुर जिले के कंचनपुरा थाना क्षेत्र मे एक तेज रफ्तार बोलेरो ने देवी मंदिर के दर्शन पर जा रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया जिससे एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गयी तथा एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। हादसे में घायल हुये लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां चिकित्सकों के अनुसार इनमें से कुछ की हालत गंभीर बनी हुयी है। हादसे के बाद घायलों की चीख पुकार मच गयी और श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गयी। मृतकों में तीन पुरूष दो महिलाएं तथा दो युवतियां शामिल है। हादसे के बाद अन्य श्रद्धालुओं और आसपास के लोगों ने तत्काल बचाव और राहत कार्य शुरू करते हुये घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि तीन ने अस्पताल ले जाते समय दम तोडा।
पुलिस के अनुसार आज सवेरे लगभग साढ़े तीन बजे सरमथुरा देवी माता मंदिर के दर्शनार्थ जा रहे धनोरा के बाडी निवासी कंचनपुर के पास पातरिया होटल में चाय पीकर सड़क पर चल रहे थे तभी एक तेज रफ्तार बोलेरो ने उनको कुचल दिया। हादसे के बाद बोलेरो चालक वाहन सहित फरार हो गया। हादसे के कारण हतप्रद लोगों ने वाहन के नंबर नोट नहीं कर पाये। हादसे के बाद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर बोलेरों चालक की शिनाख्त की जा रही है। हादसे में मृत लोगों का पोस्टमार्टम शुरू कर दिया गया है। हादसे के बाद अधिकांश श्रद्धालु यात्रा अधुरी छोड़कर अपने गांव लौट गये है।

Related Articles

Back to top button