फीचर्डव्यापार

देश की सबसे बड़ी लॉ फर्म पर पीएनबी घोटाले के दस्तावेज ‘छिपाने’ के आरोप


नई दिल्ली : देश की सबसे बड़ी लॉ फर्म सिरिल अमरचंद मंगलदास (CAM) सीबीआई जांच के घेरे में है। अधिकारियों ने 13 हजार करोड़ के पीएनबी घोटाला मामले से जुड़े दस्तावेज इस साल फरवरी में जब्त किए थे। इस मामले में सरकार की तरफ से पेश होने वाले वकील और पुलिस सूत्रों ने जानकारी दी है। पंजाब नेशनल बैंक ने अरबपति नीरव मोदी पर आरोप लगाया था कि अपने मामा मेहुल चोकसी के साथ बैंक के स्टाफ की मदद से वह सालों तक विदेशी क्रेडिट पर लाखों अरब डॉलर उधार लेता रहा। हीरे का व्यवसाय करने वाले नीरव के सहायकों ने इसी साल फरवरी में मुंबई में उसकी फर्म के कुछ कागजात CAM के पास भेजे थे जहां से पुलिस ने 21 फरवरी को सारे कागजात सीज कर लिए। नीरव मोदी मामले में अभियोजन पक्ष के वकील के. राघवाचार्युलु और CBI के दो अन्य सूत्रों ने कहा कि CAM ने मोदी की PNB से हो रही डील के कागज अपने पास रखे थे जबकि फर्म उनकी कंपनियों का कहीं प्रतिनिधित्व नहीं कर रही थी। राघवाचार्युलु ने कहा, PNB घोटाला मामले में CAM उनकी अटॉर्नी नहीं है, यह 100 फीसदी निश्चित है, यही कारण है कि वह वकील-मुवक्किल होने के विशेषाधिकार का दावा नहीं कर सकते। राघवाचार्युलु ने यह भी कहा कि उनका यह आंकलन CBI के जांच अधिकारियों की ओर से रोजाना मिली जानकारी के आधार पर है। रॉयटर्स के अनुसार नीरव मोदी के साथ अपने रिश्तों को लेकर CAM ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। CAM की प्रवक्ता मधुमिता पॉल ने कहा, फर्म ईमानदारी से नियमों का पालन करती है और जो मामले अदालत में हों या उनकी जांच चल रही हो उन पर टिप्पणी नहीं करती है। राघवाचार्युलु ने कहा कि इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी CAM के आधिकारिक से पूछताछ नहीं की हालांकि CBI के एक सूत्र ने कहा कि चार्जशीट फाइल करने से पहले पुलिस ने CAM के जूनियर वकील को समन किया, उससे सवाल किए और बयान रिकॉर्ड किए। बयान अभी भी अदालत में नहीं पेश किया गया है क्योंकि एजेंसी इस बात पर विचार कर रही है कि साक्ष्य छिपाने के लिए कानूनी फर्म पर आरोप लगाए जाएं या या इसे मोदी के खिलाफ गवाही देने के लिए अभियोजन गवाह के रूप में पेश किया जाए। राघवचार्युलु ने कहा, यह संभव है कि पुलिस दस्तावेज छिपाने की मदद के लिए CAM के खिलाफ आरोप लगा सकती है। उन्होंने कहा कि किसने आपको बताया कि हम उन पर आरोप नहीं लगाएंगे। CAM ने आरोप लगाए जाने या गवाह के रूप में पेश होने की संभावना पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, और कहा कि यह ‘झूठा और काल्पनिक हैं।

सभी बॉलीवुड तथा हॉलीवुड मूवीज को सबसे पहले फुल HD Quality में देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Related Articles

Back to top button