Uncategorized

देश को विश्व गुरु बनाने के लिए युवा शक्ति का साथ जरूरी : मनोहर लाल

कुरुक्षेत्र : हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि देश को फिर से विश्व गुरू बनाने के लिए युवा शक्ति के साथ की जरूरत है। इसलिए युवाओं को स्वार्थ को त्यागकर अपने जहन में देशहित की भावना को जगाना होगा। मुख्यमंत्री मनोहर लाल गत देर सायं कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के सभागार में युवा एवं सांस्कृ़तिक कार्यक्रम विभाग द्वारा आयोजित पांच दिवसीय रत्नावली राष्ट्र स्तरीय महोत्सव के चौथे दिन स्टार नाईट कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि बोल रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल, हरियाणा के परिवहन मंत्री कृष्ण पंवार, कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. कैलाश चन्द्र शर्मा, कुलसचिव डॉ प्रवीण कुमार सैनी ने विधिवत रूप से रत्नावली महोत्सव के स्टार नाईट कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इतना ही नहीं स्टार नाईट कार्यक्रम में प्रसिद्ध कलाकार डॉ. जगबीर राठी और महाबीर गुड्डु ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया और इन कार्यक्रमों की मुख्यमंत्री ने जमकर प्रशंसा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने हरियाणवी भजन में प्रथम आने वाली हिन्दू कन्या महाविद्यालय जींद की छात्रा पलक, गजल हरियाणवी में गुरूनानक खालसा कालेज की दिव्याम, हरियाणवी डेक्लामेशन प्रतियोगिता के शाह सतनाम कालेज सिरसा के संजीत, हरियाणवी कविता के राजकीय पीजी कालेज जींद के मोहन, सोलो डांस आर्य कालेज पानीपत के सन्नी सिंह, सोलो डांस फीमेल डीएवी कालेज यमुनानगर की अनुष्का, मोनो एक्टिंग में एसडी कालेज की किरणबाला, हरियाणवी लोकगीत के लिए आईजी कालेज कैथल की रश्मी रानी, रागिनी में राजकीय कालेज हांसी के बिंटू लाल, टिट-बिटस के लिए हिन्दू कन्या कालेज जींद के जामित, हरियाणवी फाक इंस्टरूमेंटल सोला के यूटीडी के विकास व आर्य कालेज पानीपत के रवि कुमार, डयूट रागिनी के लिए आईजी कालेज कैथल से रश्मी रानी व वंदना, हरियाणवी फाक कास्ट्यूम फीमेल में सीआर कालेज जींद की अनु रानी व मेल में राजकीय कालेज जींद के मोहन, आन दि स्पाट पेंटिंग में यूटीडी के रंजीत, प्रदर्शनी में आर्य कन्या कालेज शाहबाद की प्रतिभा, हरियाणवी च्जि में डीबीजी कालेज पानीपत की तनूजा, संदीप व सुमित, ओल्ड एंटिक में बीपीआर कालेज कुरूक्षेत्र की मानसी छाबड़ा, हरियाणवी पगड़ी में गवर्नमेंट कालेज भिवानी के अनूप, फुलझडी बनाओं में आर्य कालेज पानीपत की तनिष्का व अंजलि तथा हरियाणवी बेस्ट सेल्फी प्रतियोगिता में प्रथम आने वाली केएम कालेज नरवाना के विक्रम को ट्राफी देकर सम्मानित किया।

Related Articles

Back to top button