टॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगव्यापार

देश को 2016-17 में क्षेत्रीय दलों को अज्ञात स्रोतों से मिला 77 करोड़ रुपये चंदा

देश की 29 क्षेत्रीय दलों को 2016-17 के दौरान अज्ञात स्रोतों से कुल 22 फीसदी (77 करोड़ रुपये) चंदा प्राप्त हुआ। इस दौरान उन्हें कुल 347.74 करोड़ रुपये की आय हुई। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म (एडीआर) की बृहस्पतिवार को जारी एक रिपोर्ट के अनुसार, इन दलों को ज्ञात स्रोतों से कुल 91.29 करोड़ रुपये का चंदा मिला। 

यह क्षेत्रीय दलों की कुल आय का 26.25 प्रतिशत बैठता है। इनके अलावा अन्य ज्ञात स्रोतों से 179.37 करोड़ रुपये यानी कुल आय का 51.58 फीसदी प्राप्त हुआ।  आय के अन्य ज्ञात स्रोतों में संपत्तियों की बिक्री, सदस्यता शुल्क, बैंकों से प्राप्त ब्याज, पुस्तकों आदि की बिक्री, पार्टी शुल्क आदि शामिल हैं।

विश्लेषण के लिए शुरुआत में 37 क्षेत्रीय पार्टियां शामिल की गईं थीं जिनमें से महज 29 ने आयकर रिटर्न और योगदान रिपोर्ट दायर की।  अज्ञात स्रोतों से प्राप्त कुल आय का 98.61 फीसदी यानी 76 करोड़ रुपये स्वैच्छिक योगदान के जरिए मिला। इन क्षेत्रीय दलों ने कूपनों की बिक्री से 65.60 लाख रुपये प्राप्त किये तथा उनकी अन्य आय 41.80 लाख रुपये रही।

Related Articles

Back to top button