Lifestyle News - जीवनशैलीअद्धयात्म

दो हजार साल पुराने शिवलिंग से आती तुलसी की खुशबू


छत्तीसगढ़ के सिरपुर में खुदाई से पुरातत्व विशेषज्ञों को एक शिवलिंग प्राप्त हुआ है। इस शिवलिंग के बारे में कहा जाता है कि ये करीब 2000 साल पुराना है, जो कि खास पत्थरों से बना हुआ है। और एक सच जिसे जानकर आप यकीन ना करें इस शिवलिंग की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें तुलसी के पत्तों की खुशबू आती है। इसके अलावा इस शिवलिंग में जनेऊ और शिव-धारियां पहले से ही मौजूद है। कई हजार साल पहले यहां एक विशाल मंदिर हुआ करता था। जिसका निर्माण पहली शताब्दी में किया गया था। और बाढ़ से यह विशाल मंदिर पूरी तरह से धरती में ही दफन हो गया। पिछले कई सालों से यहां खुदाई हो रही थी। अब तक इस जगह से कई छोटे-बड़े शिवलिंग निकाले, लेकिन अब एक विशाल आकार का शिवलिंग निकला तो इसे देखकर सबके होश उड़ गये।

Related Articles

Back to top button