टॉप न्यूज़राष्ट्रीय

धूम मचाएगी यह आने वाली बाइक्स

नई दिल्ली : देश और पड़ोसी देश तक बाइक से सफ़र करने वाले, और 20 वर्षों से भी अधिक का अनुभव रखने वाले बाइक, साहिल ख़ान का विश्लेषण है कि दो पहिया उद्योग 2016 के सफ़ल 9.6% की औसतन विकास दर के बाद अब बड़ी और छोटी कम्पनियां आने वाले 2-3 साल में हिंन्दुस्तान मे लाँच करेंगी कुछ बेहतरीन लोअर और मिडिल सिगमेंटस (श्रेणी) की बाईक्स जो की हिन्दुस्तान के युवाओं को और आकर्षित करेंगी ! बेशक दिन प्रतिदिन नऐ बाईकर्स की बड़हत से अच्छी बाइक्स की मांग भी बड़ने लगी है और इस सिगमेंटस (श्रेणी) की मांग के पुरा करने के लिऐ देसी कम्पनियां भी अंतर्राष्ट्रीय मानक बनाऐ रखने का निरंतर प्रयास कर रही है! KTM की DUC एवम R C Sports मॉडल्स ने छोटे सिगमेंट (श्रेणी) में एक नई क्रांती लाई है और इनकी वजह से न सिर्फ बाईकर्स को लंबे समय तक सवारी मे आसानी हुई है बल्की कच्ची और पहाड़ी सड़कों पर सवारी करते हुऐ रिकार्ड बनाने में भी सफ़लता मिली है, इसी का एक उदाहरण है युवा बाईकर सोहेल जिन्होने KTM R C 390 पर फास्टेस्ट आल इंडिया सोलो राईड ओन मोटर साईकिल पर खि़ताब बनाया है! इस सिगमेंट (श्रेणी) की बाइक ने शान की सवारी करने वाले बुलेटियर्स को भी रुझाया है बल्की उन्हें भी इस बाइक को रक्खने पर मजबूर किया है
हिंन्दुस्तान के मुख्य रेस ट्रैक्स जो की मद्रास मोटर रेस ट्रैक, बुध इन्टरनेशनल सरकिट, कारी मोटर स्पीडवे और मद्रास मोटर स्पोर्टस क्लब है! इन पर इस सिगमेंट (श्रेणी) की बड़होत्तरी दिखी है! इसी की वजह से मध्यम वर्ग के बाईक प्रेमियों को रेस ट्रैक तक पहुंचाने का मौका मिला है! इसी के नक्शे क़दम पर चलते हुऐ बाक़ी कम्पनियां भी इसी सिगमेंट (श्रेणी) के आस पास बहुत सारे मॉडल्स ला रही हैं!
फ़िलहाल यह होंगे वह बाइक्स जो जल्द ही हिंन्दुस्तानी बाजार मे दिखेंगी
Benelli BX 250, TRK 502, Tornado 302
Honda NXR 160, PCX, CBR 500R, XRE-300
Hyosung GD250N, GD250R
KTM 690 Duke
TVS Draken, Akula 310
BMW G310R
Suzuki GSX
Hero Motors: HX 250R, Hastur, RNT, Xtreme 200 S, R250
Royal Enfield Continental 750
अब बस देखना यह बाक़ी रह गया है के इस स्पीड के खेल में रेस कौन जीतता है!

Related Articles

Back to top button