व्यापार

नंदन नीलेकणि का इन्फोसिस को जरूरत मुताबिक साथ

नई दिल्ली : इन्फोसिस के गैर-कार्यकारी चेयरमैन नंदन निलेकणि ने स्पष्ट कहा कि वह तभी तक कंपनी के साथ हैं जब तक उनकी जरूरत है.हालाँकि कंपनी में स्थिरता लाने की दिशा में हो रही प्रगति पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया. उल्लेखनीय है कि इन्फोसिस के सह-संस्थापकों में से एक नंदन निलेकणि को गत वर्ष अगस्त में तत्कालीन सीईओ विशाल सिक्का और पूर्व चेयरमैन आर.नंदन नीलेकणि का इन्फोसिस को जरूरत मुताबिक साथ

शेषशायी के इस्तीफे के बाद निदेशक मंडल में शामिल किया गया था.उन्हें कंपनी को वापस पटरी पर लाने तथा नया सीईओ खोजने का काम दिया गया था. इन दोनों कामों को उन्होंने बखूबी पूरा कर दिया है .इसी माह सलिल पारेख को सीईओ एवं एमडी नियुक्त किया जा चुका है, वहीं कंपनी की तीसरी तिमाही के परिणाम भी स्थिरता प्रकट कर रहे हैं.

आपको बता दें कि नीलेकणि ने कहा इन्फोसिस काफी जल्दी स्थिरता पा चुका है .कंपनी से जुड़े रहने संबंधी सवाल पर उन्होंने कहा कि वे यहां तब तक ही हैं जब तक कि उनकी यहां जरूरत है. उसके बाद वे एक भी अतिरिक्त दिन यहां नहीं रुकेंगे. नीलेकणि एक बहुत व्यस्त रहने वाले व्यक्ति हैं जो दिल्ली में भी सक्रिय हैं 

Related Articles

Back to top button