व्यापार

नए साल पर सस्ते में खरीदें स्मार्टफोन्स, फ्लिपकार्ट 2018 MOBILE BONANZA सेल

भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart नए साल पर 2018 MOBILE BONANZA सेल लाने वाली है। 3 जनवरी से 5 जनवरी 2018 तक यह महासेल चलेगी। इसमें आपको एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन्स खरीदने पर बेहतरीन आॅफर्स मिलेंगे। Xiaomi Mi A1, Pixel 2, Pixel 2 XL, Moto G5 Plus, Redmi Note 4, Lenovo K5 Note, Samsung Galaxy S7 समेत तमाम अन्य स्मार्टफोन्स पर भी आॅफर्स मिलेंगे। इस सेल के अलावा फ्लिपकार्ट बायबैक गारंटी और 833 रुपए प्रति माह की ईएमआई पर स्मार्टफोन खरीदने का भी आॅफर दे रही है। आइए, जानते हैं कि नए साल की इस महासेल में आपको किस स्मार्टफोन पर क्या कुछ आॅफर्स मिल सकते हैं…नए साल पर सस्ते में खरीदें स्मार्टफोन्स, फ्लिपकार्ट 2018 MOBILE BONANZA सेल
शाओमी ए1
शाओमी का यह स्मार्टफोन अभी 14,999 रुपए में अवेलेबल है। आॅफर के बाद आप इसपर 2,000 रुपए की छूट पाएंगे और यह आपको 12,999 रुपए में पड़ेगा।
गूगल पिक्सल 2
एचडीएफसी बैंक के क्रेडिट कार्ड से गूगल पिक्सल 2 खरीदने पर 13,000 रुपए तक का डिस्काउंट मिल सकेगा। ऐसे में स्मार्टफोन की कीमत 39,999 हो जाएगी। इतना ही नहीं, एक्सचेंज पर 18,000 रुपए आॅफ होंगे जिसके बाद स्मार्टफोन 21,999 रुपए में आपका हो सकता है।

पिक्सल 2 एक्सएल की बात करें तो 2,000 रुपए का एक्स्ट्रा एक्सचेंज आॅफर मिलेगा, जिसके बाद आपको यह स्मार्टफोन 52,999 रुपए में ही मिल जाएगा।

मोटो जी5 प्लस
इस स्मार्टफोन को 16,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया गया था। इसे सेल में आपको 9,999 रुपए में खरीद सकेंगे।
सैमसंग गैलक्सी ए7
Flipkart इस स्मार्टफोन पर 15,000 रुपए तक का डिस्काउंट देने के साथ ही 18,000 रुपए तक का ​एक्सचेंज आॅफर दिया जाएगा। सभी छूटों के बाद इसे 26,999 रुपए में बेचा जाएगा।
रेडमी नोट 4
शाओमी के फ्लैगशिप स्मार्टफोन सबसे ज्यादा पॉप्युलर है और सेल में 2,000 रुपए के डिस्काउंट के बाद इसे 10,999 रुपए में बेचा जाएगा।

सेल में सैमसंग गैलक्सी आॅन5 6,490 रुपए, पैनासोनिक इलूगा रे मैक्स 9,999 रुपए, पैनासोनिक इलूगा ए3 6,999 रुपए और सैमसंग गैलक्सी जे3 प्रो 2 जीबी 6,990 रुपए में मिल जाएंगे।

Related Articles

Back to top button