National News - राष्ट्रीय

नए सीबीआई प्रमुख नियुक्त से पहले राव ने किए धुंआधार तबादले, 2जी केस इन-चार्ज को हटाया


नई दिल्ली : पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली कमिटी के नए सीबीआई चीफ चयन हेतु होने वाली बैठक से पहले देश की इस शीर्ष जांच एजेंसी के अंतरिम चीफ एम नागेश्वर राव ने धुंआधार तबादले किए हैं। उन्होंने एजेंसी के 20 अधिकारियों के अलग-अलग जगह तबादला किया है। तबादले किए जाने वाले अधिकारियों में 13 एसपी स्तर के और 7 एएसपी स्तर के अधिकारी हैं। ज्ञात हो कि पीएम मोदी, चीफ जस्टिस रंजन गोगोई और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खडग़े 24 जनवरी को नए सीबीआई चीफ चुनने के लिए बैठक करने वाले हैं। जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है उनमें एसपी विवेक प्रियदर्शी भी हैं। प्रियदर्शी 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले की जांच कर रही महत्वपूर्ण एसीबी दिल्ली यूनिट को देख रहे थे। एसपी निर्भय कुमार को एसपी इकनॉमिक ऑफेंस-2 विंग के अलावा एसीबी जोधपुर का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है। नागेश्वर राव द्वारा जिन एसपी का तबादला किया गया है- उनमें एटी दुरई कुमार (ईओ चेन्नई से एसीबी चेन्नई भेजा गया), प्रेम गौतम (एसपी ईओ-3 नई दिल्ली अब डेप्युटी डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन का अतिरक्त चार्ज संभालेंगे)। इसके अलावा मोहित गुप्ता को एसीबी गाजियाबाद से दिल्ली में बैंक सिक्यॉरिटीज और फ्रॉड सेल भेज दिया गया है। खास बात है कि मोहित गुप्ता को हाल ही में आलोक वर्मा ने दिल्ली एंटी-कर्शन यूनिट भेजा था, जहां उन्होंने अपने अचानक तबादले से पहले चार्ज लिया था। उन्हें राकेश अस्थाना की जगह इन-चार्ज बनाया गया था, जो अब सीबीआई से बाहर हो चुके हैं।

हालांकि, जैसे ही वर्मा को सिलेक्शन कमिटी ने सीबीआई प्रमुख के पद से हटाया, वैसै ही राव ने उनके द्वारा दिए गए सभी ट्रांसफर ऑर्डर्स को बदल दिया। सीबीआई के अंतरिम चीफ एम. नागेश्वर राव द्वारा किए गए अपने तबादले को सीबीआई अधिकारी एके बस्सी ने सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। बता दें कि आलोक वर्मा को सीबीआई चीफ से हटाए जाने के बाद एम. नागेश्वर ने सीबीआई डायरेक्टर पद का कार्यभार एक बार फिर से संभाला था। पद संभालते ही राव ने वर्मा के दोबारा चार्ज संभालने के बाद किए गए सभी ट्रांसफर-पोस्टिंग के फैसलों को रद्द कर दिया था और 11 जनवरी को बस्सी को पोर्ट ब्लेयर भेजने का आदेश जारी किया था।

Related Articles

Back to top button