BREAKING NEWSNational News - राष्ट्रीयPolitical News - राजनीतिTOP NEWSफीचर्ड

नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री, एनडीए में हूं और रहूंगा : उपेंद्र कुशवाहा

केंद्र सरकार में राज्य मानव संसाधन विकास मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आरजेडी का आधार खिसक चुका है, वह महज बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन इसका मेरे लिए कोई मायने नहीं है। देश हित में यह जरूरी है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रहें, वह अगली बार भी प्रधानमंत्री बनेंगे।
नई दिल्ली : राष्ट्रीय लोक समता दल (आरएसएलडी) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने अपने एनडीए छोड़ने के कयासों को विराम लगाते हुए कहा कि वो एनडीए छोड़कर कहीं नहीं जा रहे हैं, उनके गठबंधन छोड़कर जाने की खबरें महज अफवाह हैं। उन्होंने कहा कि आरजेडी का आधार खिसक चुका है, वह महज बयानबाजी कर रहे हैं, लेकिन इसका मेरे लिए कोई मायने नहीं है। देशहित में जरूरी है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने रहें, वह अगली बार 2019 में भी प्रधानमंत्री बनेंगे। कुशवाहा दरअसल राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे, जिसमें तेजस्वी ने उन्हें एनडीए छोड़कर अपने साथ आने का न्यौता दिया था। केंद्रीय राज्यमंत्री उपेन्द्र कुशवाहा को हम महागठबंधन में शामिल होने का न्यौता देते हैं, उन्हें बीते 4 साल से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में उपेक्षित किया जा रहा है। भाजपा कुशवाहा से सौतेला और पराया व्यवहार कर रही है। इसी दौरान बीजेपी ने नीतीश के साथ मिलकर उनकी पार्टी को तोड़ने की साज़िश भी रची। गौरतलब है कि बीते 7 जून को बिहार बीजेपी ने पटना में एनडीए के घटक दलों (जेडीयू, एलजेपी, आरएलएसपी) के नेताओं के लिए डिनर पार्टी का आयोजन किया था, इस भोज में उपेंद्र कुशवाहा नहीं शामिल हुए थे। इसके पीछे उन्होंने दिल्ली में अपनी व्यस्तता बताई थी, हालांकि उनके दल के अन्य वरिष्ठ नेता बीजेपी के दिए इस भोज में शरीक हुए थे। इसके बाद से ही यह चर्चा गर्म थी कि कुशवाहा बिहार में सत्ताधारी जेडीयू-भाजपा से नाराज चल रहे हैं और वो समय आने पर एनडीए का दामन छोड़ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button